SRH VS DC : "जब एक ओवर में तीन विकेट गिरे. पांडे और मैंने चर्चा की कि हमें....", MOM बने अक्षर पटेल ने बताया कैसी चटाई हैदराबाद को धूल
SRH VS DC : "जब एक ओवर में तीन विकेट गिरे. पांडे और मैंने चर्चा की कि हमें....", MOM बने अक्षर पटेल ने बताया कैसी चटाई हैदराबाद को धूल

SRH VS DC : आईपीएल 2023 में लगातार पांच बार हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स आखिरकार अपनी पटरी पर लौटती हुई दिखाई दे रही है 24 अप्रैल की रात यानी कि आज रात को दिल्ली कैपिटल्स बनाम हैदराबाद के बीच एक शानदार भिड़ंत देखने को मिली बता दें कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। जहां दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हालांकि उनकी टीम जहां सिर्फ 144 रन बनाकर सिमट गई तो वहीं मेहमान टीम हैदराबाद इस लक्ष्य का पीछा करने में नाकामयाब रही जिसकी वजह से दिल्ली ने इस मुकाबले को 7 रनों से जीत लिया।

Read More : IPL 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी के बाद जानिए सभी टीमों की कैसी रही स्थिति, कौन सी टीम मजबूत, और कौन है सबसे अधिक कमजोर

SRH VS DC अक्षर पटेल को मिला MOM का ख़िताब

महत्वपूर्ण था 34 में 34. मैंने कॉफी का ऑर्डर दिया और मैंने गिलास ऐसे ही छोड़ दिया, जब एक ओवर में तीन विकेट गिरे. पांडे और मैंने चर्चा की कि हमें इसे जितना संभव हो उतना गहरा लेने की जरूरत है। (सतह पर) यह धीमा था, गेंद धीरे-धीरे आ रही थी। मुझे लगा कि मैं और कुलदीप इस सतह पर बल्लेबाजों को बांध सकते हैं, तो मजा आ गया। (मार्कराम का विकेट मिलने पर) मुझे बल्लेबाजों को नॉक आउट करने के रूप में विकेट मिलते रहते हैं लेकिन धीमी गेंद पर विकेट हासिल करना सुखद रहा।

मैच का पूरा हाल

2G का मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। जहां टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान डेविड वॉर्नर 21 रन बनाने में कामयाब हुए तो वही फिल सॉल्ट शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए मिचेल मार्श ने 25 रन तो वही सरफराज खान ने 10 रन बनाने का काम किया। मनीष पांडे ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली तो वही अहमद हकीम खान ने 4 रन अक्षर पटेल ने 34 रन तो वही रिपल पटेल 5 रन बनाने में कामयाब हुए टीम के लिए कुलदीप यादव ने 4 रन तो वही इशांत शर्मा 1 रन पर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट वॉशिंगटन सुंदर सबसे ज्यादा यानी कि 3 विकेट लेने में कामयाब हुए।

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी हैदराबाद की टीम की शुरुआत काफी खराब थी। टीम के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रुक 7 रन पर अपना विकेट गवां बैठे तो वही मयंक अग्रवाल अपना अधिक शतक बनाने से चूक गए। बता दें कि मयंक ने 39 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली वहीं राहुल त्रिपाठी ने 15 रन अभिषेक शर्मा 5 रन एडन मार्क्रम ने 3 रन हेनरिक क्लासेन 31 रनों की पारी खेली। वही सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वाशिंगटन सुंदर 24  रन बनाने में कामयाब हुए दिल्ली की तरफ से हैदराबाद के गेंदबाजों की करें इशांत शर्मा ने 1 विकेट आज ने दो विकेट तो वही अक्षर पटेल भी दो विकेट लेने में कामयाब हुए जबकि कुलदीप यादव को 1 विकेट हासिल हुआ।

Read More : IPL 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी के बाद जानिए सभी टीमों की कैसी रही स्थिति, कौन सी टीम मजबूत, और कौन है सबसे अधिक कमजोर