Shubman Gill के पहले टेस्ट शतक से खतरे में आया इन तीन खिलाड़ियों  का करियर
Shubman Gill के पहले टेस्ट शतक से खतरे में आया इन 3 खिलाड़ियों का करियर

भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान Shubman Gill द्वारा शानदार शतक जड़ा गया। जिसके चलते विरोधी टीम के अन्य खिलाड़ियों के सामने भी संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई। Shubman Gill के द्वारा बेहद शानदार और विस्फोटक बल्लेबाजी की गई, जिसे देख कर सभी आश्चर्यचकित रह गए, वहीं दूसरी पारी के दौरान शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन शतकों के चलते भारतीय टीम बांग्लादेश को 513 रनो का टारगेट देने में कामयाब रही। Shubman Gill के शतक जड़ते ही कई स्टार खिलाड़ियों पर संकट के बादल मंडराते नजर आ सकते हैं।

शुभमन गिल का बेहतरीन शतक

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान दूसरी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए रन बनाए गए। वहीं दूसरी पारी में यह खिलाड़ी 110 रनों की पारी से रन बनाने में कामयाब रहा, जिसमें 10 चौके सहित 3 लंबे छक्के भी थे।

वही शुभमन गिल के करियर की बात करें, तो उनके करियर का यह पहला टेस्ट शतक था। धमाकेदार और बेहतरीन पारी के बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल भारतीय टीम के टेस्ट फॉर्मेट में लगभग अपनी जगह निश्चित कर चुके हैं।

इन खिलाड़ियों की बढी टेंशन

हालांकि इस समय टीम इंडिया में केएल राहुल और रोहित शर्मा मौजूद नहीं है, लेकिन फिर भी यह खिलाड़ी लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान भी अपनी पहली पारी में केएल राहुल 22 रन और दूसरी पारी में 23 रन बनाकर आउट हो गए थे। पहले से ही बेहद खराब फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल टीम से भी बाहर चल रहे हैं।

शुभमन गिल के शतक के दम पर ही भारतीय टीम अपनी जगह को लेकर लगातार दावेदारी पेश कर सकी है, जिसके बाद अब मयंक अग्रवाल की वापसी खतरे में नजर आ रही है। वहीं अगर इस दौरान केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहता है, तो वह भी टीम से बाहर किए जा सकते हैं।

शतक के बाद शुभमन गिल बोले बड़ी बात

शुभमन गिल ने टेस्ट के दौरान अपने पहले शतक के बाद कहा है कि ‘जहां तक मैं समझता हूं, मुझे खुद यह लगा कि पहला टेस्ट शतक आने में काफी लंबा समय लग जाएगा। मेरे, और मेरे परिवार, मेरे दोस्तों के लिए इस शतक की बहुत अधिक अहमियत है। जो मेरा समर्थन करते रहे हैं, किसी भी खिलाड़ी के लिए यह सबसे अधिक महत्वपूर्ण पल हैं, मेरे लिए पहले टेस्ट तक पहुंचना बहुत ही अहम रहा है।’।

Read Also:-रोहित शर्मा की कप्तानी में ये खिलाड़ी नहीं बना पा रहे है रन, दूसरे की कप्तानी में लगा रहे रनों का अंबार