शुभमन गिल की फौलादी प्रदर्शन इन खिलाड़ियों के लिए बन सकता है खतरा, इन 2 खिलाड़ियों के करियर पर लटक सकती है तलवार
शुभमन गिल की फौलादी प्रदर्शन इन खिलाड़ियों के लिए बन सकता है खतरा, इन दो खिलाड़ियों के करियर पर लटक सकती है तलवार

22 साल के शुभमन गिल ने जिंबाब्वे के खिलाफ अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ खेली तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है कि अपनी परफॉर्मेंस सबको बता दिया है कि वह आने वाले समय में टीम इंडिया के एक बेहतरीन और पुख्ता खिलाड़ी बन जाएंगे। हालांकि इससे पहले के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन लिया था। लेकिन गिल की यह शानदार परफॉर्मेंस आने वाले खिलाड़ियों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।

Read More : IND vs ZIM: आखिरी वनडे में शुभमन गिल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, तेंदुलकर, रोहित शर्मा को पछाड़ निकले आगे

शिखर धवन

shikhar dhawan
shikhar dhawan

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन सिर्फ एक फॉर्मेट यानी वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं। बाकी दोनों प्रारूपों से उनका पता वैसे ही साफ हो चुका है इन दिनों शिखर अपनी काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनके स्ट्राइक रेट को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में गिल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए धवन का पत्ता साफ हो सकता है। और उनकी जगह टीम में खेल को शामिल किया जा सकता है। गिल इन दिनों आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और ओपनिंग के लिहाज से भी यह खिलाड़ी बिल्कुल सही है।

ईशान किशन

ishan kishan

बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों टीम में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं जो मामले के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में उन्हें मौका दिया गया था। लेकिन उम्मीद के मुताबिक वह काम नहीं कर पाए उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में शानदार अर्धशतक पारी खेली वैसे तो यह खिलाड़ी टीम में बतौर ओपनर खेलते हैं और गिल भी बतौर ओपनर या नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई देते हैं।

विराट कोहली

virat kohli
virat kohli

विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से परेशान रहे हैं और हर कोई जानता है। उनको आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाएगा इस बात को लेकर अभी भी सवाल बना हुआ है कि विराट एशिया कप के दौरान टीम में वापसी करेंगे या फिर अच्छा प्रदर्शन देने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं फिर आपकी फॉर्म को देखते हुए गिल को नंबर तीन पर बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है क्योंकि उन्होंने जिंबाब्वे के खिलाफ नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी की थी।

Read More : ZIM vs IND: शुभमन गिल और ईशान किशन ने दिखाया दमदार खेल, टीम इंडिया ने किया ज़िम्बाब्वे का सूपड़ा साफ़