ZIM vs IND : शुभमन गिल और ईशान किशन ने दिखाया दमदार खेल, टीम इंडिया ने किया ज़िम्बाब्वे का सूपड़ा साफ़
ZIM vs IND : शुभमन गिल और ईशान किशन ने दिखाया दमदार खेल, टीम इंडिया ने किया ज़िम्बाब्वे का सूपड़ा साफ़

भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला भी खेला जा चुका है। जहां टीम इंडिया ने 13 रनों के साथ एक बार फिर से एक और मुकाबले को अपने नाम करते हुए जिंबाब्वे का सूपड़ा साफ कर दिया है। आपको बता दें कि इस मैच के दौरान कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था।

हालांकि पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शुभमन गिल की शतकीय और ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए थे। जिसके बाद जिंबाब्वे को जीत के लिए 290 रनों का लक्ष्य मिला था। जबाव में मैदान पर उतरी जिंबाब्वे की टीम ने सिकंदर रजा की शतकीय पारी के दम पर महज 276 रन ही बना पाए।

Read More : भारत आते ही हार्दिक ने ट्विटर पर शेयर की एक प्यारी सी तस्वीर, साथ ही अपने बेटे को दी ये खास जिम्मेदारी

जिंबाब्वे के इन दो खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी

zimbabwe cricket

जिंबाब्वे और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में मेजबान टीम की तरफ से सिकंदर राजा और 3 विलियम्स ने शानदार पारी खेली। जहां सिकंदर राजा ने इस मैच में दमदार शतक लगाया। तो वही राजा ने मैच में 95 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 115 रन बनाए। रजा के बाद विलियम्स की करें तो आपको बता दें कि विलियम्स इस मैच के दौरान अपना अर्धशतक पूरा करने से रह गए। उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से 45 रन बनाए।

शुभ्मन गिल और ईशान किशन ने जिताया टीम इंडिया को मैच

indian cricket team

जिंबाब्वे और भारत के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत की तरफ से यह गिल ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने 82 गेंदों का सामना करते हुए शतक को लगाया। वह इस मैच के दौरान 97 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और एक छक्के की मदद से 130 रन बनाकर यह खिलाड़ी आउट हो गए।

वही बात अगर ईशान किशन की तरह से आपको बता दें कि ईशान किशन ने मैच दौरान शानदार पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों के दौरान अपना अर्धशतक पूरा किया। इतना ही नहीं ईशान ने 20 गेंदों का ही सामना किया था और उन्होंने छह चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए। वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों के अलावा शिखर धवन ने भी 40 रनों की एक बड़ी पारी खेली।

एक नजर जिंबाब्वे की प्लेइंग इलेवन पर

zimbabwe cricket

ताकुदज़्वानाशे कैटानो, इनोसेंट काया, रेजिस चकबवा (कप्तान/विकेटकीपर), सिकंदर रज़ा, सीन विलियम्स, रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा

एक नजर भारत की प्लेइंग इलेवन पर

team india

शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान

Read More : Asia Cup 2022: भारत बनाम पकिस्तान मैच से पहले दुबई स्टेडियम में बढ़ी चौकसी, हर टिकट पर होगी जांच