सन्यास की कगार पर खड़े शिखर धवन की किस्मत का अचानक खुल गया ताला, Team India की इस टीम में संभालेंगे कप्तानी की बागडोर

Team India के ‘गब्बर’ यानि शिखर धवन ने अपने दमदार प्रदर्शन के चलते भारतीय टीम को कई बार चैंपियन बनाया है। इस समय वह काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इन्हीं कारणों के चलते उन्होंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया था, लेकिन उनके संन्यास लेने से पहले बीसीसीआई द्वारा उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी गई है, जिसे सुनने के बाद वह खुशी से झूम उठेंगे।

इस साल एशियाई खेलों का आयोजन हो रहा है। 23 सितंबर से जिनकी शुरुआत होने वाली है, जिसमें शिखर धवन एक प्रबल भूमिका निभाते नजर आएंगे।

शिखर धवन की किस्मत का खुला ताला

भारतीय टीम के पास एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी काबिलियत साबित करने का सर्वश्रेष्ठ मौका मौजूद है। इस समय भारत में वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। उसी समय चीन में एशियाई खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन्हीं कारणों के चलते भारत सहित एशिया के सभी खिलाड़ी अपने शीर्ष खिलाड़ियों को एशियाई खेलों में नहीं भेज सकेगे।

बीसीसीआई भी एशियाई खेलों के लिए अपनी ‘बी’ टीम को चीन भेजेगी। शिखर धवन को इस दौरान बहुत बड़ा मौका दिया जा सकता है, क्योंकि बतौर सलामी बल्लेबाज वह टीम के लिए काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं।

एशियाई खेलों में शिखर धवन को सौंपी जा सकती है कप्तानी

मौजूदा समय में शिखर धवन काफी बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, और उन्हें फिटनेस जैसी किसी प्रकार की कोई समस्या भी नहीं है। टीम में उन्हें मौका देने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है, कि इस बार बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका देने पर अधिक जोर दे रही है। इस साल शिखर धवन एशियाई खेलों में कप्तानी की बागडोर संभाल सकते हैं।

इस दौरान ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग नहीं लेंगे। ऐसी स्थिति में शिखर धवन के साथ अंजिक्य रहाणे, नितीश राणा, रिंकू सिंह, यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों के नाम भी एशियाई खेलों की सूची में शामिल है।

Read Also:-Asia Cup 2023 के लिए जल्द होगा 16 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, सालों बाद करेंगे यह छह खिलाड़ी वापसी, धोनी के इस साथी खिलाड़ी को भी 8 साल बाद बडा मौका