SCO vs IRE
SCO vs IRE T20: कर्टिस केंपर की अर्धशतकीय पारी के आगे उड़ी स्कॉटलैंड, हासिल की अपनी पहली जीत

SCO vs IRE: अगर आप इस T20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में सभी मैच हाई वोल्टेज रहे हैं। सभी टीमें 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले सुपर 12 राउंड में अपनी जगह को पक्का करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं। हालांकि क्वालीफायर राउंड का सातवां मुकाबला बुधवार को स्कॉटलैंड और आयरलैंड (SCO vs IRE) के बीच खेला जा चूका है।

जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर आई। आयरलैंड की टीम ने अपना दमखम दिखाया और आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।

SCO vs IRE के बीच मैच में केंपर की अर्धशतकीय पारी

जहां 177 रनों का बड़ा लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी आयरलैंड की टीम ने शुरुआत में ही अपने दोनों ओपनर को दिए थे। जिसके बाद टीम को लॉरेन टक्कर और हैरी टकर ने पारी को संभाला। लेकिन वह भी 10 ओवर तक वापस पवेलियन पहुंच गए। जिसके बाद मैदान पर आए कर्टिस केंपर और जॉर्ज डॉकरेल ने शानदार पारी खेली और टीम को पटरी पर लाने का काम किया। हालांकि इन दोनों नहीं अपनी शानदार पारी की बदौलत टीम को मैच जिताने में एक अहम योगदान दिया वही कर्टिस केंपर दौरान 1 अर्धशतक भी लगाया और 210 रनों के स्ट्राइक रेट के साथ शानदार बल्लेबाजी दिखाइए।

Read More : T20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने बनाई ये खास रील, प्यार न करने की दी हिदायत

माइकल जॉन की तूफानी पारी नहीं आई काम

स्कॉटलैंड और आयरलैंड (SCO vs IRE) के मुकाबले में स्कॉटलैंड टीम के खिलाड़ी माइकल ने जहां टीम के लिए सबसे ज्यादा यानी कि 86 रन बनाने का काम किया तो वहीं उन्होंने 55 गेंदों को खेलते हुए 6 चौके और 4 छक्के की मदद से यह शानदार पारी खेली। हालांकि माइकल के अलावा कप्तान रिची ने 37 रन तो वही मैथ्यू क्रॉस ने 28 रन और माइकल ने 17 रन बनाए वहीं जॉर्ज मुंसी 1 रन बनाकर के वापस पवेलियन पहुंच गए। कैलम मैकलॉयड एक भी रन नहीं बना पाएं।

Read More : T20 वर्ल्ड कप से पहले मोहम्मद शमी ने बनाई ये खास रील, प्यार न करने की दी हिदायत