सौरव गांगुली ने BCCI को लगाई जोरदार फटकार, रहाणे नहीं बल्कि यह दो खिलाड़ी है उपकप्तान बनने के असली हकदार, सरफराज पर भी दिया बयान

BCCI : बहुत जल्द भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है जिसके लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाया गया है। अभी हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का चयन हुआ था ,इससे पहले लगभग डेढ़ साल से वह बाहर चल रहे थे। गांगुली ने इस मुद्दे पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बड़ा रिएक्शन लिया है।

रहाणे को उपकप्तान बनाना नहीं उचित – सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, ‘उप कप्तान बनाने के फैसले को पीछे की तरफ लिया हुआ कदम नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह कहीं से भी व्यावहारिक नहीं है। वह 18 महीनों से टीम से बाहर चल रहे हैं, और उसके बाद सिर्फ एक टेस्ट खेलते ही उन्हें उप कप्तानी सौंपी जा सकती है। इसके पीछे का प्रोसेस मेरी समझ से परे है। उनकी अपेक्षा रविंद्र जडेजा टीम में मौजूद हैं, और काफी लंबे समय से टेस्ट मैचों में भी खेलते हैं रविंद्र जडेजा भी उम्मीदवार बन सकते हैं’।

बीसीसीआई पुजारा को लेकर करें स्पष्ट

टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बेहद साधारण प्रदर्शन करने के बाद भी भारत के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने पर सौरव गांगुली ने बताया कि पुजारा को लेकर चयनकर्ताओं को पूर्ण रूप से स्पष्ट होना चाहिए था। क्या अभी उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वह और खेलने का मौका देना चाहते हैं या फिर नए खिलाड़ियों के साथ आगे बढ़ने के बारे में विचार कर रहे हैं। पुजारा जैसे कद के खिलाड़ी को टीम से अंदर और बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जा सकता। कुछ ऐसा ही रहाणे के साथ भी है’।

सरफराज और अभिमन्यु ईश्वरन पर भी दिया बयान

घरेलू क्रिकेट के 2 स्टार बल्लेबाज लगातार मैदान पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। इसके बाद भी सरफराज खान और अभिमन्यु ईअस्वरन को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इस पर भी अपने विचार रखते हुए सौरव गांगुली ने बताया कि,

‘सरफराज ऐसे धुरंधर बल्लेबाज को अपने आप को साबित करने का मौका अवश्य मिलना चाहिए था। भले ही वह आईपीएल में बेहतरीन नहीं कर सके हों, जहां तक मैं समझता हूं यशस्वी जयसवाल ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी में बहुत अधिक रन जुटाए हैं, जिसके चलते वह टीम में मौजूद हैं। वही सरफराज खान को भी एक मौका तो मिलना ही चाहिए था, पिछले 3 सालों से वह भी धुआंधार रन बना रहे हैं’।

वही अभिमन्यु ईश्वरन पर भी सौरव गांगुली ने अपने विचार रखते हुए बताया कि ‘कुछ ऐसा ही अभिमन्यु विवरण के साथ घटित हुआ है 5 से 6 सालों में वह बहुत अधिक रन जुटाता नजर आया, मैं आश्चर्यचकित हूं कि आखिर उसे दोनों ही टीमों में मौका क्यों नहीं मिला लेकिन भविष्य में उसे मौका मिलना चाहिए। पर यशस्वी जयसवाल को लेकर उन्होंने बताया कि उसका चयन बेहतर है’।

Read Also:-Asia Cup 2023 के लिए जल्द होगा 16 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, सालों बाद करेंगे यह छह खिलाड़ी वापसी, धोनी के इस साथी खिलाड़ी को भी 8 साल बाद बडा मौका