रोहित शर्मा के बाद टी20 डेब्यू करने वाले ये 3 खिलाड़ी ले चुके है संन्यास, कोई बना कोच तो कोई बना....
रोहित शर्मा के बाद टी20 डेब्यू करने वाले ये तीन खिलाड़ी ले चुके है संन्यास, कोई बना कोच तो कोई बना....

T20 इंटरनेशनल में भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की डेब्यू के 15 साल पूरे हो चुके हैं और अपने T20 करियर का रोहित शर्मा के द्वारा पहला मैच 19 सितंबर साल 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। आपको बता रहे हैं कि टी-20 के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल होता है। दाएं हाथ के बल्लेबाज की T20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो आपको बता दें कि उनके द्वारा अब तक 136 मैच खेले जा चुके हैं।

जिसमें उन्होंने 32.36 रन बनाए हैं उनके बल्ले से शानदार तो देखने को मिली है। इसी के साथ उन्होंने 4 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। तो चलिए इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसी तीन बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं। जिन्होंने डेब्यू तो रोहित शर्मा के साथ ही किया था लेकिन आपको क्रिकेट की दुनिया से संन्यास ले चुके हैं।

Read More : रोहित शर्मा के बाद ये खिलाड़ी बन सकता है क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट का कप्तान, कूट-कूट कर भरी है काबिलियत

आशीष नेहरा

साल 2009 में श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने अपना पहला t20 मैच खेला था। आपको बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अपने T20 करियर के दौरान 27 मुकाबले खेलते हुए 22.29 की औसत की सहायता से 34 विकेट अपने नाम किये हैं। आपको बता दें कि आशीष नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2017 में अपना आखिरी टी20 मैच खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

प्रवीण कुमार

प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार

साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेलते हुए खिलाड़ी ने अपना T20 इंटरनेशनल करियर में डेब्यू किया था। दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज ने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। आपको बता दें कि इस खिलाड़ी ने 10 मैचों के T20 करियर के दौरान 24.12 के औसत के साथ 8 विकेट चटकाने में कामयाबी हासिल की थी। साल 2018 में प्रवीण ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था।

राहुल द्रविड़

वर्तमान समय में टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ ने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर की डेब्यू के दौरान डेब्यू मैच 4 साल बाद खेला था अगस्त 2011 में अपने करियर का एकमात्र मुकाबला द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ खेला है और उस मैच के दौरान दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों की मदद से करते 31 रन बनाए थे जिसके बाद उस खिलाड़ी ने T20 की दुनिया से संन्यास ले लिया था।

Read More : बॉलीवुड की इन 3 अभिनेत्रियों की क्रिकेट के मैदान की पहली पसंद है विराट, करीना से लेकर आलिया तक है फेवरेट