रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर छाए संकट के बादल, ये 3 खिलाड़ी छीन सकते हैं रोहित से ये ताज
रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर छाए संकट के बादल, ये 3 खिलाड़ी छीन सकते हैं रोहित से ये ताज

भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अंदर भारत के टेस्ट कप्तान की जिम्मेदारी का बोझ उठाने की हिम्मत दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में जल्द ही बीसीसीआई भारत के लिए नए टेस्ट कप्तान का चयन कर सकती है। दरअसल भारतीय टीम रोहित की कप्तानी के दौरान कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है तो वही रोहित शर्मा भी अपनी कप्तानी के दौरान ज्यादातर समय टीम इंडिया से बाहर ही रहे हैं।

वहीं कुछ अहम मौकों पर वह भारत की कप्तानी संभालने के लिए टीम में वापस आ जाते हैं। लेकिन उनकी मौजूदगी में भी भारतीय टीम ने कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती है चलिए इस कड़ी में तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो अगले टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं।

Read More : भारतीय टीम को मिला दूसरा सूर्यकुमार यादव मैदान पर चौके -छक्के की बारिश से कर देता है सबका मुहं बंद

ऋषभ पंत

25 साल के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत भले ही टी-20 और वनडे क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाते हो। लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में इनसे ज्यादा विस्फोटक खिलाड़ी कोई और नहीं है। इतना ही नहीं है भारत के लिए ना सिर्फ एक मैच विनर की भूमिका निभाते हैं। बल्कि अगर ने कप्तानी सौंप दी जाए तो यह भारत की तरफ बतौर कप्तान खेलने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं। हालांकि पंत के टेस्ट आंकड़ों को देखकर के नए टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।

श्रेयस अय्यर

28 साल के श्रेयस अय्यर भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह को पक्का कर चुके हैं। टीम इंडिया के लिए यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में नंबर 6 पर एक घातक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं वही टेस्ट क्रिकेट मैच खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। जिसको देखते हुए खिलाड़ी को भी टेस्ट फॉरमैट का अगला कप्तान बनाया जा सकता है।

शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभ मंगल अपने विस्फोटक और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। रोहित का टेस्ट करियर ज्यादा दिनों का नहीं है और गिल के पास वह सारी काबिलयत मौजूद हैं कि वह रोहित की कमी को पूरा कर सकें। बतौर खिलाड़ी खेल का टेस्ट क्रिकेट में भविष्य काफी उज्जवल है अगर गिल को भारतीय टीम में टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी जाती है। तो गिल ओपनिंग के साथ-साथ कप्तानी की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाने में कामयाब रहेंगे।

Read More : IND VS BAN: “किशन की बल्लेबाजी को हमारा सलाम”, निर्णायक मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों की तारीफों के कसीदें पड़ते हुए नजर आए लिटन दास