WTC Final के बाद नहीं रहेंगे रोहित शर्मा टेस्ट के कप्तान, BCCI अधिकारी ने किया खुलासा

WTC Final : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है, जिसके लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है और नेट सेशन में जमकर अभ्यास में जुटी पडी है।

अगर रोहित शर्मा अपनी कप्तानी को बरकरार रखना चाहते हैं, तो उन्हें यह मुकाबला किसी भी कीमत पर जीतना ही होगा। क्योंकि बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है।

रोहित शर्मा के कंधों पर टिकी फैंस की उम्मीदें

भारत इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा था। आज इस बात को 10 साल पूरे हो गए हैं, हालांकि धोनी के बाद कप्तानी की बागडोर विराट कोहली ने संभाली लेकिन वह भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, जिसके बाद क्रिकेट प्रशंसक रोहित शर्मा से उम्मीद लगाए बैठे हैं, कि वह भारत को यह सीरीज जिताने में कामयाब साबित होंगे।

सबसे बड़ी बाधा बनी उम्र

BCCI के एक अधिकारी द्वारा अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया गया, कि रोहित शर्मा की कप्तानी में सबसे बड़ी बाधा बन रही है उम्र। एक 36 वर्षीय खिलाड़ी के लिए भारतीय टीम के सभी फॉर्मेट की कप्तानी संभालना बहुत मुश्किल है ऐसी स्थिति में उन्होंने बताया कि,

“रोहित कब तक टेस्ट खेलना जारी रखेंगे, इस पर कोई चर्चा फिलहाल नहीं है।”

रोहित शर्मा की टेस्ट से छिन सकती है कप्तानी

इंसाइड स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान एक अधिकारी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि,

‘फिलहाल टेस्ट कप्तान खोजने की कोई जल्दी नहीं है। रोहित फिट एंड फाइन हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल का नतीजा जो भी हो, वह (रोहित) टेस्ट में भारत के कप्तान बने रहेंगे, लेकिन हां, हम अब भी निश्चित नहीं हैं कि वह कब तक टेस्ट खेलना जारी रखेंगे। इस बारे में हमारी कोई चर्चा नहीं हुई है। वनडे वर्ल्ड कप के कुछ समय बाद, हम रोहित के साथ चर्चा करेंगे।’

Read Also:-WTC Final 2023 : Virat Kohli टेस्ट में सर्वाधिक रन बना तोड़ सकते हैं सहवाग का रिकॉर्ड, बस एक कदम की है दूरी