"हम खिलाड़ियों को नहीं सिखा सकते.... " इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद इन खिलाड़ियों पर भड़के रोहित शर्मा
"हम खिलाड़ियों को नहीं सिखा सकते.... " इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद इन खिलाड़ियों पर भड़के रोहित शर्मा

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला खेला जा चुका है। जहां इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी दिखाते हुए इंग्लैंड टीम को 169 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके बाद जवाब में उतरी इंग्लैंड की टीम ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन दिखाते हुए 10 विकेट के साथ फाइनल का टिकेट कटा लिया। सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखाई दिए हैं।

Read More : इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से पहले चोटिल हुए रोहित शर्मा, सामने आई तस्वीरें

इन खिलाड़ियों पर फूटा रोहित शर्मा का गुस्सा

मैच खत्म होने के बाद प्रेजेंटेशन देने आए रोहित शर्मा ने कहा कि

“यह काफी निराशाजनक है। हमने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन आज हमारी गेंदबाजी अच्छी नहीं रही। नॉकआउट के दबाव बहुत ज्यादा होते हैं। यह खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत रूप से निर्भर होता है। हम खिलाड़ियों को अलग अलग करके नहीं सिखा सकते कुछ खिलाड़ियों को इस जवाब को झेलना आता है तो कुछ को नहीं”

सलामी बल्लेबाजों ने दिया अच्छा खेल

इंग्लैंड टीम के लिए बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके सलामी बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बैटिंग की। भुवनेश्वर को पहले ओवर में विकेट से मदद मिल रही थी लेकिन हमने अच्छे लाइन लेंथ से गेंदबाजी नहीं की। पहला मैच हमारे वापसी करते हुए दिखा था उस मैच में हमने कैरेक्टर दिखाया था लेकिन आज चीजें हमारे पक्ष में नहीं थी।

पूरे टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप रहे रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही बेहतरीन कप्तानी दिखाते हुए टीम को सेमीफाइनल तक का सफर तय कर आया हो। लेकिन व्यक्तिगत रूप से रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित है। इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में छह मुकाबले खेलते हुए सिर्फ 116 रन ही बनाए हैं। रोहित को अपने खराब प्रदर्शन के चलते सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा ट्रोल किया गया है। वहीं इस हार के बाद भारत T20 वर्ल्ड कप 2022 के टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। अब 13 नवंबर को पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा।

Read More : रोहित शर्मा के बाद टी20 डेब्यू करने वाले ये 3 खिलाड़ी ले चुके है संन्यास, कोई बना कोच तो कोई बना….