दोस्ती के चक्कर में Rohit Sharma बर्बाद कर बैठे इन तीन खिलाड़ियों का करियर, Virat Kohli का चहेता भी शामिल
दोस्ती के चक्कर में Rohit Sharma बर्बाद कर बैठे इन 3 खिलाड़ियों का करियर, Virat Kohli का चहेता भी शामिल

जब भारतीय टीम से Virat kohli ने कप्तानी का पद छोड़ा तो उनके उत्तराधिकारी के रूप में Rohit Sharma को नया कप्तान चुना गया। किसी भी टीम की कप्तानी का पद बदलने से खिलाड़ियों के प्रति कप्तान और टीम मैनेजमेंट के रवैये में काफी बदलाव हो जाता है। क्योंकि हर कप्तान अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ही खिलाना पसंद करते हैं। ऐसी स्थिति में रोहित की कप्तानी के दौरान कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया।

वही किंग कोहली की कप्तानी के दौरान कई खिलाड़ियों को अपने आप को साबित करने के लिए एक नई पहचान भी मिल सके। वही कुछ ऐसे भी खिलाड़ी शामिल थे जिन्हें रोहित की कप्तानी के दौरान पर्याप्त मौके नहीं दिए जा सके, जिसका असर उनके करियर पर साफ नजर आया। इस आर्टिकल के जरिए हम तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन खिलाड़ियों का करियर रोहित शर्मा द्वारा मौका न दिए जाने से समाप्त हो गया।

रवि बिश्नोई

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई द्वारा अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया गया। अपने छोटे से करियर के दौरान फैंस के दिलों पर राज करने वाले खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई T20 सीरीज के दौरान उन्हें पदार्पण करने का मौका मिला था।

उसके बाद जहां एशिया कप के दौरान भारतीय गेंदबाजों को विकेट लेने के लिए संघर्ष करते देखा गया वही इस युवा गेंदबाज द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बाबर आजम को आउट कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई जा सकी थी। इसके बाद भी रोहित शर्मा की कप्तानी के दौरान वर्ल्ड कप के लिए इस खिलाड़ी का चयन नहीं किया जा सका। भारत के लिए विश्नोई अब तक 10 टी20 1 वनडे मैच खेले हैं। जिसके चलते वह T20 में 16 और वनडे में 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

युज़वेंद्र चहल

पिछले साल टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के विकेटटेकिंग लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नहीं चुना गया था, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें अवश्य मौका दिया गया था। जबकि इस विकेट टेकिंग गेंदबाज पर भरोसा ना दिखाते हुए रोहित शर्मा द्वारा प्लेइंग इलेवन में अश्विन को चांस दिया गया था, जो पूरे टूर्नामेंट के दौरान फ्लॉप साबित हुए।

वही शिखर धवन ने अपनी कप्तानी के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज में युजवेंद्र चहल को शामिल किया था, जिसमें कीवी बल्लेबाजों पर वह कहर बनकर बरस पड़े। चहल के बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद अब हिटमैन पर इस बात का आरोप लगाया जा रहा है, कि इस स्टार गेंदबाज को जानबूझकर उन्होंने चांस नहीं दिया था।

ईशान किशन

अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए माने जाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन द्वारा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम को कई बार बेहतरीन और शानदार शुरुआत दिलाई गई। अब ऐसी स्थिति मे कप्तान रोहित शर्मा की मनसा पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं, कि एशिया कप और टी20 विश्व कप के लिए इस खिलाड़ी को क्यों नहीं चुना गया।

T20 वर्ल्ड कप में साफ नजर आया, कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल फ्लॉप साबित हुए थे। अगर चयनकर्ताओं द्वारा टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान इस दाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज को चुना जाता, तो भारतीय टीम दोबारा विश्वकप अपने नाम कर सकती थी। अब सबसे अधिक देखना यह दिलचस्प रहेगा, कि रोहित की कप्तानी के दौरान भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ईशान किशन को शामिल किया जाएगा या नहीं।

T20 वर्ल्ड कप में नजर आया कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल फ्लॉप साबित हुए थे। अगर सेलेक्टर्स द्वारा T20 वर्ल्ड कप के दौरान इस दाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज को चुना गया होता, तो दोबारा विश्वकप भारतीय टीम के नाम होता। ऐसे में बहुत दिलचस्प यह होगा कि भारत में ही खेली जाने वाली वनडे विश्व कप 2023 में रोहित की कप्तानी के दौरान ईशान किशन को चांस दिया जाता है, अथवा नहीं।

Read Also:-क्रिकेट खेलने का शौक Phillip Hughes के साथ- साथ ले बैठा इन 5 खिलाड़ियों की भी जान