Records : सचिन और धोनी के इन Records को तोड़ने का नहीं है किसी में दम
Records : सचिन और धोनी के इन 4 Records को तोड़ने का नहीं है किसी में दम

क्रिकेट एक ऐसा खेल होता है, जिसमें आए दिन Records का सिलसिला जारी रहता है। इनमें से अधिकतर रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो किसी न किसी दिन टूट ही जाते हैं क्योंकि रिकॉर्ड तो टूटने के लिए ही बनते हैं लेकिन कई ऐसे रिकॉर्ड भी होते हैं जिन्हें दशकों तक तोड़ पाना नामुमकिन होता है।

आज इसआर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे रिकार्डों के बारे में बताएंगे जिन्हें आने वाले समय में तोड़ना किसी भी युवा क्रिकेटर के लिए कोई आसान काम नहीं होगा।

वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। उनकी गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। सचिन अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में अब तक कुल 6 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, जिनमें उनके द्वारा मात्र 45 मैच खेले गए, जिनमें सचिन 2,227 रन बनाकर सबसे अधिक रन वर्ल्ड कप बनाने का रिकॉर्ड दर्ज करने में कामयाब रहे।

धोनी का बल्ला जब बिका सबसे महंगा

क्रिकेट जगत के सबसे अच्छे फिनिशर कहलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी साल 2011 के वर्ल्ड कप के फाइनल में एक ऐसा ऐतिहासिक रिकॉर्ड रचने में कामयाब रहे। जब उनके द्वारा श्रीलंका के खिलाफ लगातार छक्के लगाकर पारी को समाप्त कर दिया गया था।

जिस बल्ले से धोनी यह कारनामा करने में कामयाब रहे, नीलामी के दौरान उनका यह बल्ला सबसे बड़ी कीमत में बिका था। भारत की कंपनी आरके ग्लोबल एंड सिक्योरिटी लिमिटेड द्वारा उनके इस बल्ले को 1,61,295 में खरीदा गया था।

सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अब तक के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल रहे हैं। जब भी क्रीज पर मौजूद विपक्षी टीम के बल्लेबाज को अख्तर गेंदबाजी के दौरान गेंद डालते हैं तो अख्तर की खतरनाक गेंदबाजी के सामने अच्छे-अच्छे कांप उठते हैं।

साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान शोएब अख्तर इंग्लैंड के बल्लेबाज निक नाइट के खिलाफ 161 मीटर प्रति सेकंड की स्पीड से गेंद फेंकने में कामयाब रहे। जो इतिहास में आज तक की सबसे तेज गेंद थी। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाना असंभव प्रतीत होता है।

सबसे अधिक मैचों में कप्तानी की बागडोर संभालना

साउथ अफ्रीका के लीजेंण्ड बल्लेबाज ग्रीम स्मिथ के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है। दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफलतम कप्तान ग्रीम स्मिथ माने जाते हैं। बतौर कप्तान सबसे अधिक 100 मैचों में स्मिथ कप्तानी का रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे हैं। आज तक के इतिहास में किसी भी कप्तान के नाम इस तरह का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है।

Read Also:-‘इस बात का क्या सेंस बनता हैं यार’, टीम इंडिया के सिलेक्शन पर बुरी तरह भड़के आकाश चोपड़ा