RCB VS RR : "मुझे बल्लेबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं है....", आरसीबी की जीत दिलाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान
RCB VS RR : "मुझे बल्लेबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं है....", आरसीबी की जीत दिलाने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान

RCB VS RR : आईपीएल का 32 वां मुकाबला रॉयल चैलेंज बेंगलुरु बनाम आरआर के बीच में खेला गया। यह मुकाबला बेंगलुरु के होम ग्राउंड में चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ। इस मुकाबले में फाफ डुप्लेसिस की जगह विराट कोहली कप्तानी कर रहे थे। कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना पाई। इसके बाद आरसीबी ने राजस्थान को 6 रनों से करारी शिकस्त दी।

Read More : आईपीएल 2023 में ये ओपनिंग कॉम्बिनेशन आजमा सकती है कोलकाता नाईट राइडर्स

ग्लेन मैक्सवेल को मिला MOM का ख़िताब

(नंबर 4 पर बल्लेबाजी पर) यह एक ऐसी स्थिति है जहां मुझे बल्लेबाजी करने में कोई आपत्ति नहीं है, मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा किया है जब हम शुरुआती विकेट खो देते हैं। उन्होंने मुझे वहां जाने और खुद को अभिव्यक्त करने की आजादी दी है। सीजन में अच्छी फॉर्म के साथ आया था, और चेंजरूम से वह भरोसा है, जिससे फर्क पड़ता है। नई गेंद अच्छी तरह से स्किड हुई, इसलिए हमें व्यस्त और सक्रिय रहना पड़ा।

मुझे लगता है कि जिस तरह से हमने पावरप्ले को खत्म किया, उसने नींव रखी, हालांकि अंत में थोड़ी अराजकता थी। (रास्ते में वह आउट हो गया) मुझे लगा कि यह मेरा काम है कि मैं गहराई से बल्लेबाजी करूं, यह एक मैच-अप था जो मेरे अनुकूल था और मेरी ओर से कुछ खराब निष्पादन था।

मैंने सोचा कि अगर मैं सिर्फ एक रन ले सकता हूं, तो शायद मैं डेथ ओवरों के लिए उपयोगी हो सकता था। जब तक मैं हमला कर सकता हूं तब तक नए बल्लेबाजों को व्यवस्थित होने दें। हालांकि, अंत में जीत से वास्तव में खुश हूं।

ग्लेन मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी राजस्थान टीम की शुरूआत भी कुछ खास नहीं थी। टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने जहां 43 रन बनाए तो वही जोश बटलर एक भी रन बनाने में कामयाब नहीं हुए टीम के लिए देवदत्त ने 52 रन तो वही संजू सैमसन में 22 रन बनाने का काम किया। बता दें कि हेटमायर ने 3 रन बनाए ।

वही राजस्थान के लिए ध्रुव ने 34 रन बनाने का काम किया । बात अगर आरसीबी के गेंदबाजों की करें हर्षल पटेल ने 2 विकेट सिराज ने एक विकेट डेविड बैली ने एक विकेट लिया।

Read More : आईपीएल को लेकर सरफराज खान ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया आईपीएल की उन 4 टीमों का नाम जो प्लेऑफ में बनाएंगी अपनी जगह