W W W W W: इस खिलाड़ी को रिलीज कर पंजाब किंग्स ने अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, मैच विनर की निभा सकता था भूमिका

टीम इंडिया इस समय जहां बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है तो वहीं घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। सत्र के पहले दिन 36 टीमों ने अपने अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। इस टूर्नामेंट में देश की सभी प्रदेशों की टीमों ने भाग लिया है। जिसमें आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के कई सारे सितारे भी खेल रहे हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में कई सारे युवा खिलाड़ी भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे रहे हैं। ताकि वह आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले टीमों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकें।

Read More : BCCI जल्द ले सकती है बड़ा फैसला, टीम इंडिया के 2 खिलाड़ियों गिर सकती हैं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की गाज

पश्चिम बंगाल के गेंदबाजों ने यूपी के बल्लेबाजों का किया जीना दूभर

दरअसल टूर्नामेंट के पहले दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। जहां पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच यह मुकाबला काफी शानदार था। पश्चिम बंगाल के गेंदबाजों ने उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों पर अपनी तेजधार वाली गेंदबाजी का प्रहार किया। मैच में पश्चिम बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही बंगाल के गेंदबाजों ने उत्तर प्रदेश के बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने नहीं दिया।

ताश के पत्तों की तरह बिखरी यूपी

अपनी टीम के एक-एक विकेट गिरते हुए देख यूपी के दो बल्लेबाज प्रियम गर्ग और करण शर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन कुछ देर बाद यह दोनों भी अपना विकेट गंवा बैठे। पश्चिम बंगाल के तेज धार वाली गेंदबाजी के आगे यूपी के विस्फोटक बल्लेबाज टिक नहीं पाए और ताश के पत्तों की तरह बिखर गए बता दें कि पूरी टीम जहां महज 198 रनों पर ही अपने विकेट गंवा बैठी तो वही बंगाल की तरफ से ईशान पोरल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए हैं ।

पंजाब किंग्स ने किया था रिलीज

उत्तर प्रदेश के 5 बल्लेबाजों पश्चिम बंगाल के इन्ही गेंदबाजों ने पवेलियन का रास्ता दिखाया है। बता दें कि रणजी ट्रॉफी में धुआंधार प्रदर्शन देने वाले इस खिलाड़ी को आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन नहीं अपनी टीम से रिलीज किया था। हालांकि रणजी में खिलाड़ी के बेहतरीन प्रदर्शन को देखने के बाद ज्यादा से ज्यादा टीमें इन्हें अपने खेमे में शामिल करने पर विचार कर सकती हैं।

Read More : टीम इंडिया के नए चयनकर्ता की रेस में आगे निकले ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, 15 दिसंबर से पहले की जाएगी आधिकारिक घोषणा