रणजी के मैदान में आया कार्तिक के नाम का तूफ़ान, बेहतरीन बल्लेबाजी कर 68.40 की औसत से ठोके 684 रन
रणजी के मैदान में आया कार्तिक के नाम का तूफ़ान, बेहतरीन बल्लेबाजी कर 68.40 की औसत से ठोके 684 रन

भारत में समय घरेलू क्रिकेट लीग की सबसे बड़ी प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगातार युवा और अनुभवी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। खासतौर से मुंबई के सामने जहां अपनी शानदार खेल से सबको प्रभावित किया है तो वही अनुभवी बल्लेबाज कार्तिक ने भी अपने दमदार प्रदर्शन से चारों तरफ अपने नाम का डंका बजाया हुआ है।

Read More : भारतीय टीम को मिला सहवाग जैसा आक्रामक बल्लेबाज, वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में निभाएगा जीत की बड़ी भूमिका

घरेलू क्रिकेट में दिखा खिलाड़ी के नाम का तहलका

पांडिचेरी के अनुभवी विकेट कीपर बल्लेबाज अरूण कार्तिक ने रणजी ट्रॉफी के 2022-23 के सीजन में अपनी जबर्दस्त पारी से गदर मचा रखा है। उन्होंने अभी तक इस संस्करण में खेले गए सात मुकाबलों में 68.40 की शानदार औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 684 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम पर 2 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं। इस दौरान कार्तिक ने 63 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए हैं।

आरसीबी के लिए खेल चुका है यह खिलाड़ी

36 साल के अरूण कार्तिक ने साल 2010 तेजा 2013 तक छतर आईपीएल मुकाबले खेले हैं। जिसमें वह पूरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने 10.2 की औसत के साथ अभी तक 51 रन बनाए हैं। वही बात अगर आईपीएल में की करें तो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलते हुए नजर आते थे। लेकिन खराब प्रदर्शन की वजह से लगातार ए ड्रॉप किया गया।

हालांकि इस खिलाड़ी की सबसे यादगार पारी आरसीबी के साथ आईपीएल में नहीं बल्कि चैंपियंस लीग टी-20 में थी। उन्होंने एक मुकाबला खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन की मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आरसीबी को मैच जिता कर खूब जश्न मनाया था।

Read More : ‘बुमराह अभी शाहीन के आस पास भी है “, पाकिस्तानी दिग्गज ने उगला भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ जहर