वीरेंद्र सहवाग के नजरिए से MS Dhoni नहीं बल्कि यह खिलाड़ी है कैप्टन कूल, इसे मिली MS Dhoni की उपाधि

जब कभी कैप्टन कूल का नाम लिया जाता है, तो सभी के दिमाग में तय MS Dhoni का नाम अवश्य आ जाता है। कैप्टन कूल का मतलब होता है, एक ऐसा कप्तान जो मुश्किल परिस्थितियों में भी अपना धैर्य बरकरार रखें और अपने आप पर नियंत्रण बनाए रखें। यह काबिलियत हमेशा महेंद्र सिंह धोनी में नजर आती है, लेकिन भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को यह गुण अब एक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान में भी नजर आने लगा है। आइए जानते हैं वीरेंद्र सहवाग के नजरिए से कौन है कूल कप्तान और उसे लेकर उन्होंने अपना क्या तर्क दिया है।

पैट कमिंस को मानते है कैप्टन कूल

एशेज सीरीज खेली जा रही हैं, जिसके पहले मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से शिकस्त दी। यह टेस्ट मैच बेहद रोमांचक था, जिसका सभी लोग आनंद उठा रहे थे। इस मैच को देखने के बाद भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि,

“क्या टेस्ट मैच है. हाल के समय का सबसे बेस्ट सीरीज रहा. इंग्लैंड का पहले दिन ही अपनी पारी घोषित करना कैसा निर्णय था. उस्मान ख्वाजा दोनों ही इनिंग्स में शानदार रहे और पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट के नए मिस्टर कूल हैं. अंडर प्रेशर में एक शानदार इनिंग थी. नाथन लायन के साथ वह पार्टनरशिप लंबे समय तक याद रखी जाएगी.”

पैट कमिंस कर रहे बेहद शानदार प्रदर्शन

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के सैंडपेपर कांड के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट द्वारा टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी पैटकमिंस को सौंपी गई। आस्ट्रेलिया द्वारा लिया गया यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ ,क्योंकि अब उन्होंने एशेज सीरीज में भी बढ़त बनाई है।

एशेज सीरीज के पहले मैच की पहली पारी में वह 62 गेंदों में 38 रन बनाने में कामयाब रहा। वहीं दूसरी इनिंग के दौरान उन्होंने 73 गेंदों में बहुमूल्य 44 रन जड़े। बल्ले के साथ साथ गेंद में भी काबिलियत रखने वाले पैंट कमिंस ने अपनी दूसरी पारी के दौरान 4 अंग्रेज खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेज दिया था।

Read Also:-Team India : क्यों मिली धोनी को युवराज और सहवाग से अधिक अहमियत, आखिर क्यों बने कप्तान ? पूर्व चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान