Team India की जर्सी पहनने के काबिल नहीं थे ये खिलाड़ी , BCCI के कारण टीम में हैं शामिल
Team India की जर्सी पहनने के काबिल नहीं थे ये 5 खिलाड़ी, BCCI के कारण टीम में हैं शामिल

Team India : भारत में क्रिकेट ना सिर्फ एक खेल बल्कि धर्म की तरह पूजा जाता है। हर युवा खिलाड़ी का एक बार भारतीय टीम में खेलने का सपना होता है, लेकिन हर किसी का यह सपना पूरा हो सके ऐसा संभव नहीं है। भारतीय क्रिकेट में कई महान खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, कपिल देव, विराट कोहली हुए हैं। जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर क्रिकेट के रुख को ही बदल कर रख दिया है।

इस विशाल क्रिकेट के इतिहास में कई महान खिलाड़ियों के साथ-साथ कुछ ऐसे खिलाड़ी भी सामने आए, जिनके द्वारा न ही घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया जा सका और ना ही भारतीय टीम में, लेकिन वह राजनीति और बड़ी पहुंच के चलते टीम इंडिया का हिस्सा तो नहीं बन सके, पर पूर्व खिलाड़ी का सम्मान अवश्य हासिल कर लिया है।

सुदीप त्यागी

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम साल 2009 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज सुधीप त्यागी का नाम शामिल है। आईपीएल की चेन्नई सुपर किंग्स ने सुदीप को अपनी टीम के साथ जोड़ा था, लेकिन उस दौरान भी सिर्फ 14 मैच खेलने के बाद उनके खाते में मात्र 6 विकेट ही आए। धोनी की कप्तानी के दौरान खेलने के कारण उन्हें टीम इंडिया में चांस मिल गया था।

सुदीप ने भारतीय टीम के लिए 4 वनडे और एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेला है, जिसमें मात्र 3 विकेट ही चटकाने में वह कामयाब रहे। खराब प्रदर्शन के चलते सुदीप ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि आईपीएल में भी बहुत कम मैच खेल सके।

मनप्रीत गोनी

साल 2008 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के दौरान डेब्यू करने वाले मनप्रीत गोनी ने घरेलू क्रिकेट में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं किया और ना ही आईपीएल के दौरान उनका प्रदर्शन कुछ विशेष रहा।

भारतीय टीम के लिए उनके द्वारा 2 एकदिवसीय मैच खेले गए, जिसमें 38 की औसत के साथ वह दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे आईपीएल के 44 मैचों के दौरान गोनी मात्र 37 विकेट ही ले सके। अपने खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें दोबारा टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जा सका।

रोहन गावस्कर

साल 2004 में महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर द्वारा अपना वनडे डेब्यू किया गया। हालांकि घरेलू क्रिकेट में रोहन के आंकड़े कुछ अधिक प्रभावशाली नहीं रहे, लेकिन अपने पिता के चलते उन्हें भारतीय टीम में एंट्री मिल गई। रोहन को बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से ऊपर रखते हुए कई बार मौके दिए गए, लेकिन वह उनमें खरे उतरने मैं नाकाम रहे।

आंकड़ों के अनुसार भारत के लिए रोहन 11 वनडे मैच खेले, जिसमें उनके द्वारा 151 रन बनाए गए। इसके अतिरिक्त T20 क्रिकेट में भी उनके द्वारा 10 मैचों में 113 रन बनाए गए। इसके साथ-साथ आईपीएल में अपने खराब प्रदर्शन के चलते वह मात्र दो मैच खेलने में कामयाब रहे। अपने खराब आंकड़ों के चलते एक बार टीम से ड्रॉप होने के बाद रोहन अपनी जगह हासिल करने में नाकाम साबित हुए।

स्टुअर्ट बिन्नी

घरेलू क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन न करने वाले स्टुअर्ट बिन्नी को साल 2014 में भारत के लिए डेब्यू करने का चांस मिल सका। भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलने वाले स्टुअर्ट बिन्नी अपना कोई खास प्रभाव नहीं जमा सके। उनके द्वारा छह टेस्ट मैचों में 194 रन और 3 विकेट चटकाए गए। वहीं 14 वनडे मुकाबलों में वह 230 रन और 20 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इसके अतिरिक्त T20 फॉर्मेट में भारत के लिए तीन मैच खेले, जिसमें 35 रनों के साथ वह मात्र एक विकेट ही चटकाने में कामयाब रहे।

गुरकीरत सिंह मान

साल 2016 में टीम में पदार्पण करने वाले गुरकीरत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही अपना डेब्यू किया था। उन्हें टीम में रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर शामिल किया गया था। तीनों मैचों में शिरकत करने वाले गुरकीरत मात्र 13 रन ही बना सके। उनके द्वारा एक भी विकेट तक नहीं चटकाया जा सका।

वहीं आईपीएल में उनके द्वारा 41 मैच खेले गए, जिसमें वह मात्र 5 विकेट चटकाने के साथ 511 रन ही बना सके। उन्हें टीम इंडिया में शामिल तो किया गया था लेकिन उनके द्वारा कभी भी कोई बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया गया। एक बार टीम से बाहर जाने के बाद वह दोबारा कभी वापस टीम में शामिल नहीं हो सके।

Read Also:-IND vs NZ Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी निर्णायक मुकाबलें का खेल, जानें वहां के मौसम का हाल