क्रिकेट बोर्ड की तरफ से सैलरी के नाम पर इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी, फिर भी देश के लिए होगा World Cup 2023 में शामिल

World Cup 2023 : पिछले कुछ सालों से क्रिकेट को लोगों के द्वारा जितना अधिक सराहा गया है, उतना पिछले कुछ दशकों के दौरान नहीं। इस समय क्रिकेट के एक नहीं बल्कि कई प्रारूप हो गए हैं। प्राइवेट लीगो का भी क्रिकेट में तगड़ा बोलबाला है। इसके साथ-साथ अब तो क्रिकेट में टी20 के बाद टी 10 और द हंड्रेड फिर द सिक्सटी वाली लीगे भी आ चुकी हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इन खिलाड़ियों की मांग प्राइवेट लीगो में जमकर की जा रही है।

जहां खिलाड़ी कुछ मैच खेल कर ही काफी पैसा बना लेते हैं। क्रिकेट का यह खेल भले ही पूरी दुनिया में क्यों ना पॉपुलर हो गया हो, लेकिन इसके स्तर में गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अपने देश को छोड़ इन लीगों को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। आज ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे, जो अपने देश का कॉन्ट्रैक्ट ठुकरा कर इन लीगों में खेलता है। इसके साथ-साथ वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना चाहता है।

ट्रेंट बोल्ट बिना सेंट्रल कांट्रैक्ट के लेंगे वर्ल्ड कप 2023 में भाग

भला न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को कौन नहीं जानता होगा। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इतना अधिक बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिसे जीवन में कभी भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन अब यह दिग्गज गेंदबाज अपने देश के अतिरिक्त लीगो में खेलना अधिक पसंद कर रहा है।

उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने और बाकी अन्य देश दुनिया की लीग खेलने के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है। लेकिन खबरें आ रही हैं कि उनमें और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोल्ड में आपस में कुछ बातचीत हो रही है। इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप होना है, जिसके चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड किन्ही भी परिस्थितियों में ट्रेंट बोल्ट को अपनी टीम में वापस लाना चाहता है।

ट्रेंट बोल्ट का अंतरराष्ट्रीय करियर रहा काफी बेहतरीन

साल 2011 में न्यूजीलैंड की तरफ से अपना पदार्पण करने वाले ट्रेंट बोल्ट ने बहुत ही कम समय में देश-विदेश के कोने-कोने तक अपने नाम का परचम लहराया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 78 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिनमें 317 विकेट लेने में कामयाब रहे।

उन्होंने 99 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 187 विकेट चटकाए हैं। 55 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके खाते में 74 विकेट दर्ज हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेंट बोल्ट आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते नजर आते हैं।

Read Also:-अंधविश्वासों के घेरे में फंसे Steve Smith, भारतीय टीम में खेलने से पहले करते हैं यह काम और फिर जड बैठते हैं शतक