PBKS VS RCB : “हम जोखिम नहीं उठा सकते…”, पंजाब के खिलाफ जीत के बाद भी खुश नहीं हुए कोहली, खिलाड़ियों को लेकर कही ये बड़ी बात
By Manika Paliwal On April 21st, 2023

PBKS VS RCB : आईपीएल का 27 वां मुकाबला आरसीबी बनाम पंजाब के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए इस मुकाबले में कप्तान बने सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने एक शानदार अर्धशतकीय पारी खेली तो वही दूसरे छोर पर फाफ ने 84 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद कप्तान बने किंग होली अपने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए नजर आए।
जीत के बाद कप्तान कोहली का बड़ा बयान
”अंक तालिका के हिसाब से आप आपनी टीम को परिभाषित नहीं कर सकते हैं. आप 13 या 14 ओवर में अपने ध्यान को केंद्रित करने की कोशिश कर सकते हैं कि हमें क्या करना है. फाफ ने इस पिच पर वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. उनकी पारी ने सुनिश्चित किया कि अंत में हमारे पास 20-30 रन अतिरिक्त थे. नीचे की पिच काफी खुरदरी थी, मुझे लगता है कि वहां पर्याप्त पानी नहीं था. स्पिनरों के खिलाफ बैक फुट पर शायद ही कोई छक्का लगा हो.”
”हमें 190 रनों के स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी करनी थी. वहीं गेंदबाजों ने बताया कि लक्ष्य उम्मीदों के मुताबिक पर्याप्त था. हम अंत में खेल को गहराई तक ले जाने का जोखिम नहीं उठा सकते, खासकर जब उन्होंने 6-7 विकेट गंवाए हों. उनकी बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई थी, लेकिन हमारे पास अपनी गेंदबाजी में भी विकल्प थे. अगर जब आप पावरप्ले में 4 विकेट लेते हैं तो आप खेल को तोड़ देते हैं.”
आरसीबी ने जीता मुकाबला
टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी रही टीम के सलामी बल्लेबाज आज के मुकाबले में कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने 47 गेंदों में 59 रनों की शानदार पारी खेली तो वही डु प्लेसिस ने 56 गेंदों में 84 रनों सेटिंग को एक मजबूत शुरुआत दी वहीं टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे और दिनेश कार्तिक ने 5 गेंदों पर 7 रन तो वही लेमोर ने 9 गेंदों पर 7 रन बनाए टीम के लिए
शहबाज अहमद ने 3 गेंदों पर 5 रन बनाने का काम किया। बात अगर गेंदबाजी की करें अर्शदीप और हरप्रीत ने अच्छी गेंदबाजी की। आरसीबी को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। बता दे कि अर्शदीप ने एक नाथन ने एक विकेट लिया तो वही टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट हरप्रीत ने दो विकेट लिए।