PBKS VS GT : "यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था। सिंगल हिट करते रहना महत्वपूर्ण..." गुजरात के लिए विनिंग पारी खेलने के बाद घमंड से चूर हुए गिल, कह डाली ये बड़ी बात
PBKS VS GT : "यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था। सिंगल हिट करते रहना महत्वपूर्ण..." गुजरात के लिए विनिंग पारी खेलने के बाद घमंड से चूर हुए गिल, कह डाली ये बड़ी बात

PBKS VS GT : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद गुजरात की गाड़ी पटरी पर आ गई है। 13 अप्रैल की रात को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात में किंग्स इलेवन को करारी शिकस्त दी है। आपको बता दें कि कप्तान हार्दिक की ओर से टॉर्च अपने नाम करने के बाद पहले पंजाब को बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतारा जहां पंजाब की टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर गुजरात को जीत के लिए 154 रनों का स्कोर दिया। लिहाजा 154 रो के लिए निर्धारित लक्ष्य को गुजरात की टीम ने बहुत ही आसानी से 6 विकेट के नुकसान पर अपने नाम का एक शानदार जीत को दर्ज कराया।

Read More : CSK VS GT : “आउट होने पर खुद से थोड़ा निराश हूं….” गुजरात के लिए अर्धशतकीय पारी खेलने वाले गिल ने अपने अपने विकेट गंवाने पर जताया अफ़सोस, कही बड़ी बात

शुभमन गिल ने दिया बड़ा बयान

मुकाबलें के बाद गिल ने बयान देते हुए कहा कि,

“विकेट अंत में थोड़ा चुनौतीपूर्ण मिला। पुरानी गेंद से छक्के मारना कठिन था। यह एक बड़ा मैदान है। अंतरालों को मारते रहना महत्वपूर्ण था, जितना संभव हो उतना कठिन दौड़ें। मुझे मैच खत्म करना चाहिए था। राहुल तेवतिया और किंग्स इलेवन एक प्रेम कहानी है। इस प्रकार के खेलों में निश्चित रूप से दोनों टीमों पर दबाव होता है। यह डॉट गेंदों को कम करने की कोशिश करने के बारे में है। उनके लिए पुरानी गेंद के खिलाफ रन बनाना भी मुश्किल था.

अच्छा पावरप्ले होना जरूरी था। हमने उस बॉक्स पर टिक किया। यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था। सिंगल हिट करते रहना महत्वपूर्ण था। वह नेट्स में भी अच्छा दिख रहा था (मोहित)। उनके पास अच्छी यॉर्कर है। उन्होंने धीमी गेंद के साथ बाउंड्री का इस्तेमाल करते हुए शानदार गेंदबाजी की। उनके लिए जीटी की शानदार शुरुआत थी।”

शुभमन गिल ने खेली जिताऊ अर्धशतकीय पारी

पंजाब के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में गुजरात के लिए शुभ्मन गिल ने एक शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है। बता दें कि 40 गेंदों पर अर्धशतक जड़ गुजरात की झोली में जीत डालने में न सिर्फ बड़ी भूमिका निभाई बल्कि एक शानदार पारी भी खेली उन्होंने 19.2 ओवर में 67 रन बनाकर आउट हुए तो वही उनके बाद में राहुल तेवतिया ने मोर्चा संभाला जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी कर टीम को 1 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दिलाई हाला की जीत के लिए आखिरी दो ओवर में महज 4 रनों की जरूरत थी ऐसे में राहुल की ओर से स्कूल शॉट मार कर गुजरात को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया।

Read More : सौरव गांगुली ने भविष्य के आईपीएल स्टार खिलाड़ियों का किया चुनाव, शुभमन गिल सहित इनको मिला मौका