वर्ल्ड कप 2023 से पहले ये 3 बड़ी टीमें बदलेंगी अपने कप्तान, आप भी डाल लीजिए एक नजर
भारत के बाद पाकिस्तानभी बदल सकता हैं टी20 कप्तान, खतरे में है बाबर आजम की कप्तानी

भले ही न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई हो। लेकिन इंग्लैंड के द्वारा मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इतना ही नहीं लुढ़कते लुढ़कते फाइनल में जगह बनाने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम अपने प्रदर्शन की वजह से ट्रोल हो रहे हैं। एशिया कप से लेकर T20 टूर्नामेंट में अपने बल्ले से खामोश रहने वाले बाबर आजम को उनकी कप्तानी से हटाने की मांग भी की जा रही है।

Read More : आखिर क्यों पाकिस्तान के खिलाफ अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे इंग्लैंड के खिलाड़ी, ECB ने उठाया राज से पर्दा

पाकिस्तान में उठी ये मांग

पाकिस्तान की हार के बाद लगातार पाकिस्तान में प्रदर्शन देखा जा रहा है पाकिस्तान की टीम भी जमकर आलोचनाओं के घेरे में है। अब सवाल उठने लगे हैं कि बाबर को T20 के कप्तानी पद से भी हटा देना चाहिए दरअसल समाचार चैनल ARY न्यूज के एंकर शोएब जाट ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक सवाल पूछते हुए ट्वीट किया और लिखा-

“पाकिस्तान की टी20 टीम का नया कप्तान कौन होना चाहिए?” इसके साथ उन्होंने चार खिलाड़ियों की फोटो भी लगाई जिसमें शादाब खान, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी शामिल हैं.

मोहम्मद आमिर ने किया रिट्वीट

दरअसल इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है उन्होंने लिखा है कि –

“शैडी (शादाब खान) गेंदबाजी भी कर सकता है, बल्लेबाजी भी और फील्डिंग भी. वह मैच की स्थिति को अच्छे से समझता है.”

खराब बल्लेबाजी की वजह से गिर सकती है गाज

पाकिस्तानी टीम के कप्तान ने भले ही सेमीफाइनल में अर्धशतक लगाया हो। लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान इस खिलाड़ी का बल्ला खामोश दिखाई दिया इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम था। T20 में बाबर की आलोचना उनकी स्ट्राइक रेट की वजह से भी हो रही है। बता दे इस खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में 42 गेंदों का सामना करते हुए 53 रनों पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था।

अगर इस पूरे टूर्नामेंट में बाबर का स्ट्राइक रेट देखा जाए तो 93 का है। वहीं उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप में 7 मैच खेलते हुए सिर्फ 124 रन ही बनाए हैं। जिसकी वजह से वह लगातार आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं और उन को कप्तानी से हटाने की मांग भी पाकिस्तान में लगातार हो रही है।