आखिर क्यों पाकिस्तान के खिलाफ अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे इंग्लैंड के खिलाड़ी, ECB ने उठाया राज से पर्दा
आखिर क्यों पाकिस्तान के खिलाफ अपने बाजू पर काली पट्टी बांधकर उतरे थे इंग्लैंड के खिलाड़ी, ECB ने उठाया राज से पर्दा

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच कल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने को मिला। जहां फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जीतकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया तो वह इस मैच के दौरान एक और अजीब सी बात देखने को मिली। मुकाबले के दौरान इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ काली पट्टी हाथ में बांधकर उतरी थी।

जिसको लेकर अभी भी लोगों के मन में यह असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ऐसा क्यों किया। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है इसके पीछे पूरा माजरा क्यों इंग्लैंड के खिलाड़ी फाइनल मुकाबला खेलने से पहले हाथ में काली पट्टी बांधे हुए दिखाई दिए।

इस वजह से इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बांधी दी पट्टी

जानकारी कि आपको बताते हैं कि टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड खिलाड़ियों द्वारा काली पट्टी बांधने के पीछे सिर्फ एक ही वजह थी। उन्होंने इस माध्यम से इंग्लैंड के से इंग्लैंड के 76 वर्षीय खिलाड़ी डेविड इंग्लिश को श्रद्धांजलि दी है।

इतना ही नहीं इस खिलाड़ी ने देश को 000 से अधिक प्रथम श्रेणी क्रिकेटरो के करियर को बढ़ावा देने में सहायता की। जिसमें 125 से अधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल है जिसके लिए T20 वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधने का फैसला लिया।

जोस बटलर ने भी ट्वीट करके बताया था शोक

“डेविड इंग्लिश के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. जीवन के महान इंसानो में से एक उनके साथ समय बिताना बहुत खुशी भरा पल रहा. उनकी शानदार बनबरी फेस्टिवल ने इंग्लैंड को कुछ बेहतरीन इंग्लिश क्रिकेटर दिए. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.”

ईसीबी ने भी किया था ट्वीट

बता दें कि ईसीबी ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट करते हुए शोक जताया था और कहा था कि डेविड इंग्लिश में इंग्लैंड के लिए जो किया है वह शानदार है इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और कई सारे खिलाड़ी पूरे जीवन भर एहसान को नहीं भूल सकते उनके निधन पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी ट्वीट करते हुए उनकी सराहना की और अपने ट्वीट में लिखा कि-

“इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों को उनके करियर में आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले डेविड इंग्लिश के निधन के बारे में जानकर दुखद है. उन्होंने खेल के लिए बहुत कुछ किया और उन्होंने इंग्लैंड के कई पुरुषों के क्रिकेटरों के उत्थान में जरूरी किरदार निभाया.”