एशिया कप में ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला पाकिस्तान और हांगकांग के बीच में शुक्रवार के दिन यानी कि 2 सितंबर को खेला जाएगा। जीतने वाली टीम सुपर 4 में प्रवेश कर जाएगी और रविवार को भारत के साथ खेलेगी तो वही हारने वाली टीम को एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। ऐसे में आपको बता दें कि पाकिस्तान और हांगकांग के बीच यह मुकाबला सुपर 4 के लिए होगा।
जो टीम जीतेगी वह भारत के साथ खेलेगी और पाकिस्तान का पिछला रिकॉर्ड उन्हें फेवरेट बनाता है। लेकिन जिस तरीके से हांगकांग ने भारत के खिलाफ खेला है उसे एक बात तो साफ है कि हांगकांग की टीम पाकिस्तान को कड़ी चुनौती दे सकती है।
Read More : एशिया कप से पहले पाकिस्तान पर टूटा दुखों का पहाड़, चोट के चलते बाहर हुए शाहीन अफरीदी
मैदान पर चढ़ेगी बाबर और बाबर के खिलाफ जंग

दरअसल एक तरफ जहां पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम होंगे। तो वहीं दूसरी तरफ हांगकांग के खिलाड़ी बाबर हयात होगें बेशक बाबर का नाम बड़ा है। लेकिन एशिया कप में बाबर हयात का रिकॉर्ड भी काफी बड़ा है बाबर हयात अभी एशिया कप के मैच में एक ही पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। बाबर हयात में साल 2016 में 122 रनों की शानदार पारी खेली थी जो अभी तक सबसे ज्यादा है।
मुश्किल में फंसी हुई है पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर है। लेकिन भारत के खिलाफ खेले गए प्लेयर अनफिट नजर आए हैं जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकते हैं। हालांकि पहले मैच के बाहर रहने वाले हसन अली को इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
एक नजर दोनों ही टीमों की स्कॉर्ड पर

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमा, हैदर अली, हैरिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान क़ादिर, मोहम्मद हसनैन, हसन अली
नज़ाकत खान (कप्तान), किंचित शाह, ज़ीशान अली, हारुन अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इक़बाल, ऐज़ाज़ खान, एहसान खान, स्कॉट मक्केचिने, ग़ज़नफ़र मोहम्मद, यास्मीन मुर्तज़ा, धनंजय राओ, वाजिद शाह, आयुष शुक्ल, अहन त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद