यह विस्फोटक ओपनर ले सकते हैं Rohit Sharma के संन्यास के बाद उनकी जगह
ये विस्फोटक ओपनर ले सकते हैं Rohit Sharma के संन्यास के बाद टीम में उनकी जगह

टी20 क्रिकेट के विस्फोटक ओपनर माने जाने वाले Rohit Sharma का साल 2021 के बाद से भारतीय टीम को T20 मैच में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वही अपनी काबिलियत के दम पर रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान भी बन गए हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम की नजरें इस बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब हासिल करने पर टिकी हुई है।

रोहित शर्मा के स्थान पर शामिल होने वाले खिलाड़ी

पिछले कुछ समय से रोहित का बल्ला बेहतरीन प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित हो रहा है। अब ऐसे में कह सकते हैं, कि बढ़ती उम्र के कारण वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन उनके टीम से संन्यास लेने के बाद उनके रिप्लेस पर कौन खिलाड़ी शामिल होगा। इस आर्टिकल के जरिए ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे, जो रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद उनके रिप्लेस पर शामिल होने की पूर्ण काबिलियत रखते हैं।

ईशान किशन

भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का नाम इस लिस्ट में पहले नंबर पर शामिल है। वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज है और आगामी समय में रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद उनके रिप्लेस पर शामिल हो सकते हैं। वही अपने करियर के दौरान उनके द्वारा टीम के लिए 6 वनडे मैच और 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं।

इस साल 2022 के दौरान उनके द्वारा बतौर ओपनर कुल 3 मैच खेले गए, जिसमें वह कुल 106 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 76 और स्ट्राइक रेट 150.00 का रहा है। वही वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 144 रन दर्ज हैं। जबकि टी-20 मुकाबलों में उनका बल्ला 543 रन ही बना सका, जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं। अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैचों के दौरान उनके द्वारा 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली गई। अब ऐसी स्थिति में उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए हम कह सकते हैं, कि रोहित शर्मा के बाद ओपनिंग का बेहतर विकल्प ईशान किशन को माना जा सकता है।

देवदत्त पाडिक्कल

आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन दिखा चुके देवदत्त पाडिक्कल इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शामिल हैं। साल 2021 में वह विराट कोहली की कप्तानी के दौरान बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए 101 रनों की शतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे थे। जिसके बाद श्रीलंका दौरे पर वह भारतीय टीम के दो मैचों का हिस्सा बनाए गए, जहां उनका बल्ला 38 रन बनाने में कामयाब रहा। इसके बाद आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स में उन्हें शामिल किया गया, जहां उनके बल्ले से 376 रन बनाए जा सके।

वही महाराजा T20 लीग के दौरान गुलबर्गा की तरफ से खेलते हुए इस बल्लेबाज का बल्ला आग उगलता नजर आया। उनके द्वारा 64 गेंदो में नाबाद 96 रनों की पारी खेली गई थी। उनकी विस्फोटक पारी को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है, कि यह रोहित शर्मा का बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

पृथ्वी शॉ

टीम इंडिया के अंडर-19 का खिताब हासिल करने वाले कप्तान पृथ्वी शा का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शामिल है। इनकी बल्लेबाजी ने हमें सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का मिश्रण नजर आता है काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं को कभी फिटनेस तो कभी खराब प्रदर्शन के चलते अधिक मौके नहीं दिए जा सके।

भारत के लिए खेले गए छह मैचों के दौरान शॉ द्वारा 31.50 की औसत की सहायता से 189 रन बनाए गए। ‌ उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टी-20 में उन्हें खुद को साबित करने का चांस दिया गया, लेकिन वह इस मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे। हालांकि अब घरेलू क्रिकेट के दौरान वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, अभी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ अनऑफिशियल मुकाबले के दौरान उनके द्वारा दो मुकाबलों में 77 रन और 17 रन की पारी खेली गई थी। ऐसी स्थिति में पृथ्वी शॉ भविष्य में रोहित शर्मा का विकल्प माने जा सकते हैं।

Read Also:-टी20 वर्ल्ड कप के बाद ये 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी लें सकते है संन्यास, लिस्ट में शामिल है ये बड़े -बड़े खिलाड़ी