ODI World Cup 2023 : आखिर झुक गया पाकिस्तान, वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आने को हुआ तैयार, आईसीसी से की पुष्टि

ODI World Cup 2023 : साल 2023 क्रिकेट के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है। आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट का आयोजन इसी साल होना है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही होगा। एशिया कप और वनडे कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनातनी बनी हुई है,

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी द्वारा बयान देते हुए बताया गया कि अगर भारत उनके प्रस्तावों को किसी कारणवश खारिज करता है, और एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान से छिन जाती है, तो फिर पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगा, लेकिन अब इस समय एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

पीसीबी द्वारा आईसीसी से की गई पुष्टि

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से इस बात की पुष्टि कर चुका है, कि वह वनडे वर्ल्ड कप जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेलने के लिए अपनी टीम को भारत भेजेगा, और इस बात का उसने आईसीसी को हंड्रेड परसेंट विश्वास भी दिलाया है।

27 मई को हो सकता है वनडे वर्ल्ड कप पर फैसला

इसी बीच यह मामला भी सामने आया है, कि बीसीसीआई की महत्वपूर्ण बैठक जो कि 27 मई को होने वाली है उस पर वर्ल्ड कप 2023 पर आधिकारिक फैसला लेने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ साथ इसी दिन वर्ल्ड कप का शेड्यूल और वेन्यू भी पता चल सकता है। इसकी भी उम्मीद जताई जा रही है।

भारत और पाकिस्तान का यह मैच हो सकता है अहमदाबाद में

रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है, कि 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप शुरू होंगे, जो कि 19 नवंबर तक खत्म होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा 12 शहरों का चयन किया गया है। वही ओपनर और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में आयोजित किया जा सकता है। एक लाख से अधिक क्षमता होने के कारण बीसीसीआई द्वारा अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के मैचों का आयोजन कराया जा सकता है।

Read Also:-KKR vs LSG : अब मोहन बागान की जर्सी मे उतरेगी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम, जानिए क्या है कारण