World Cup Qualifiers के लिए तैयार है नामीबिया टीम, फाफ डु प्लेसिस और डिविलियर्स मचाएंगे तहलका

World Cup Qualifiers:- दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज फाफ डू प्लेसिस अब किसी और राष्ट्रीय टीम में भाग लेने जा रहे हैं। यह बात सुन कर आप तो आश्चर्यचकित हो उठे होंगे, कि ऐसा कैसे संभव है, लेकिन ऐसा हुआ है यह खबर बिल्कुल वैसी ही है जैसे सच के पीछे छिपे झूठ का पता लगाया जाता है।

क्रिकेट नामीबिया द्वारा 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है, जिसका चयन विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों के लिए किया गया है। इसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस का नाम भी मौजूद है। आइए जानते हैं पूरी बात विस्तार से।

नामीबिया के लिए विश्व कप में लेंगे फाफ डू प्लेसिस भाग

दरअसल क्रिकेट नामीबिया द्वारा जुलाई में होने वाले अंडर-19 पुरुष क्षेत्रीय विश्व कप क्वालीफायर के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें फाफ डु प्लेसिस का नाम भी मौजूद है। सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि इस मुकाबले में डिविलियर्स का नाम भी मौजूद है लेकिन यह खबर पढ़ने के बाद आप आश्चर्यचकित हो उठे होंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ़्रीका के नहीं बल्कि नामीबिया के ही रहने वाले हैं।

बस इन दोनों खिलाड़ियों के नाम डॉग्ज खिलाड़ियों से मेल खाते हैं। वही डिविलियर्स का पूरा नाम हैंसी डिविलियर्स है। जुलाई में होने वाले विश्व कप में अंडर-19 टीम का मुकाबला नाइजीरिया, सिएरा लियोन, केन्या, युगांडा और मेजबान देश तंजानिया में किया जाएगा।

जुलाई में खेला जाएगा क्वालीफायर मुकाबला

गौरतलब है कि अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप का टूर्नामेंट साल 2024 में श्रीलंका में खेला जाएगा, जिसमें 16 टीमें भाग लेंगी इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों के बीच जोरदार भिड़ंत नजर आएगी। इस क्वालीफायर मुकाबले में श्रीलंका होस्ट है, जिसके चलते वह क्वालीफाई कर चुका है। लेकिन बाकी की टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा नजर आएगी यह क्वालीफायर मुकाबले 21 जुलाई से 31 जुलाई तक तंजानिया में खेले जाएंगे।

क्वालीफायर मैच के लिए कैसी होगी नामीबिया टीम

क्वालीफायर मैच के लिए चयनित नामीबिया टीम में शामिल खिलाड़ियों में अलेक्जेंडर वोल्शेंक (कप्तान), गेरहार्ड जानसे वैन रेंसबर्ग (उप-कप्तान), एड्रियन लोउ, फाफ डु प्लेसिस, फ्रेंको बर्ग, हैनरो बाडेनहोर्स्ट, हैंसी डिविलियर्स, जैक ब्रासेल, जूनियर करीता, जेडब्ल्यू विसागी, पीटर डेनियल ब्लिग्नॉट, रयान मोफेट, वॉटी निहौस, जाचियो जानसेन वैन वुरेन के नाम शामिल है।

Read Also:-जानिए MS Dhoni के भाई और बहन के कैसे हैं हालात, बेहद गरीबी भरे माहौल में कैसे गुजारते हैं जीवन