T20 World Cup
T-20 World Cup: गुरुवार को होगी नामीबिया और यूएई के बीच भिड़ंत, जानिए कब, कहां होगा मुकाबला

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में गुरुवार के दिन यानी कि 20 तारीख को नाम इंडिया और यूएई के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी। हालांकि पॉइंट टेबल के हिसाब से अगर समझने की कोशिश करें तो यूएई अपने दोनों मुकाबले हारकर सुपर 12 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। वही नामीबिया ने दो में से एक मैच जीता है अगले राउंड में क्वालीफाई करने के लिए इस टीम को हर हाल में यह मैच जीतना होगा । तो चलिए इसी कड़ी में आज हम आपको इन दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।

एक नजर मैच डिटेल्स पर

गुरुवार 20 अक्टूबर को नामीबिया और यूएई के बीच T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) का दसवां मुकाबा 1:30 बजे दोपहर में खेला जायेगा. 1 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस होगा.

Read More : Indian T20 WC: उमरान और सिराज भी ऑस्ट्रेलिया के लिए होंगे रवाना, टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में हुआ फेरबदल

एक नजर T20 World Cup के इस मैच के पिच रिपोर्ट पर

बात अगर गिलोंग की पिच की करें तो आपको बता दें कि दोनों ही टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं। क्योंकि यहां शुरुआत में तेज गेंदबाजों को पिच में काफी मदद मिलती है। लेकिन खेलने वाली टीम 170 से 180 के स्कोर पर अपनी नजरों को घटाएं रखेगी।

एक नजर दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर

नामीबिया टीम: माइकल वैन लिंगेन, दीवान ला कॉक, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, स्टीफ़न बार्ड, गेरहार्ड मेर्वे इरास्मस (कप्तान), जान फ़्रीलिंक, डेविड विसे, जेजे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो

यूएई टीम: वसीम मुहम्मद, चिराग सूरी, आर्यन लकड़ा, सीपी रिजवान (सी), वृत्या अरविंद (डब्ल्यूके), बासिल हमीद, अयान खान, काशिफ दाऊद, कार्तिक मयप्पन, जुनैद सिद्दीकी, जहूर खान

Read More : T20 World Cup 2022: ये 3 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में दर्ज करा सकते है अपनी एंट्री, ऑस्ट्रेलिया में मैच को जिताने का रखते है दम