T20 World Cup 2022: ये 3 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में दर्ज करा सकते है अपनी एंट्री, ऑस्ट्रेलिया में मैच को जिताने का रखते है दम
T20 World Cup 2022: ये 3 खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में दर्ज करा सकते है अपनी एंट्री, ऑस्ट्रेलिया में मैच को जिताने का रखते है दम

T20 वर्ल्ड कप आने वाला है और उसको लेकर के टीम के सेलेक्टर्स काफी ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। टीम में किसे शामिल किया जाए और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाए। इसको लेकर लगातार बातें की जा रही हैं। हालांकि T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर खेला जाना है। जहां तेज गेंदबाजों को काफी ज्यादा मदद मिलने वाली है। अब ऐसे में टीम के हिसाब से किसका चयन किया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं और ऐसे में आज हम आपको उनके खिलाड़ियों के बारे में भी बताने वाले हैं। जो टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में भी कर सकते हैं।

Read More : टी20 वर्ल्ड कप में ये 3 खिलाड़ी कर सकते है आवेश खान को रिप्लेस, मैच का रुख बदलने का दम रखते है ये खिलाड़ी

उमरान मलिक

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है उमरान मालिक का। वैसे में उमरान मालिक ने टीम इंडिया के लिए कम ही मैच खेले हैं। हालाकिं खराब प्रदर्शन के चलते ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। उस खिलाड़ी को इतने बड़े टूर्नामेंट में खिलाना क्या सही होगा। आपको बता दें कि मलिक टीम इंडिया में मौजूद उन कुछ गेंदबाजों में से एक है। जो आसानी से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर फेंकते हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी के लिए काफी मददगार साबित होगी।

शार्दुल ठाकुर

shardul thakur

इंडिया के स्टार गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को एशिया कप में नहीं चुना गया था। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। शार्दुल ठाकुर एक संपूर्ण गेंदबाज के साथ और शानदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। इस काबिलियत के चलते ही वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका दिया गया था।

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को वैसे तो टेस्ट और वनडे में खेलते हुए आप देखते हैं। T20 क्रिकेट से शमी को दूर रखा जाता है। लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए शमी को टीम में शामिल किया जा सकता है। क्योंकि शमी के पास गति के साथ-साथ सहायक हो सकती है।

Read More : Asia Cup 2022: इस खिलाड़ी के ऊपर मोहम्मद नबी ने फोड़ा हार का ठीकरा, भारत के लिए कही ये बात