Mohammed Siraj के नए घर पर सितारों का लगा तांता, विराट कोहली भी पहुंचे बधाई देने, वायरल वीडियो

Mohammed Siraj : अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली समेत आरसीबी की पूरी टीम भारतीय टीम और आईपीएल के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के घर पर पहुंचती है। Mohammed Siraj ने अपने करियर के दौरान कई उतार-चढ़ावों का सामना किया है। जी हां बचपन से ही सिराज की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, उनके पिता एक ऑटो चलाते थे।

घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण ना ही सिराज के पास अच्छे जूते होते थे, ना ही अच्छे कपड़े और ना ही ऐसी तमाम सुविधाएं जिनके चलते वह अपने बेहतर अभ्यास कर सकें। लेकिन इतनी कठिन परिस्थितियों से गुजरने के बाद भी मोहम्मद सिराज ने हार नहीं मानी और वह लगातार मेहनत करते रहे। उनकी मेहनत का रंग आज नजर आ रहा है।

आज सिराज अपने करियर के ऐसे स्तर पर जा पहुंचे हैं, जहां उनके पास सब कुछ है। जी हां अपने करियर के दौरान सिराज ने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हाल ही में मोहम्मद सिराज ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि जब उनके पास पैसे आने लगे तो सबसे पहले उन्होंने अपने लिए एक घर खरीदा जिसे देखने के लिए विराट कोहली में भी आए।

सिराज को लोगों ने दी बधाइयां

सोशल मीडिया पर ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने विराट कोहली सहित आरसीबी की टीम के सभी खिलाड़ी सिराज के फिल्म नगर, हैदराबाद नए घर को देखने पहुंचे। इस दौरान सभी ने सिराज को जमकर बधाइयां दी। वही आरसीबी के खिलाड़ी तो मोहम्मद सिराज को गले लगाकर शुभकामनाएं देते हैं। सोशल मीडिया के यूजर्स और सिराज के फैंस वायरल वीडियो को देखने के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

अब तक आईपीएल से सिराज की कितनी कमाई

अपने आईपीएल करियर के दौरान मोहम्मद सिराज अब तक 77 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 30.37 की औसत के साथ उन्होंने 75 विकेट लिए हैं। इसके साथ-साथ 4/21 के सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत आंकड़ों के साथ लगभग 8.62 रन प्रति ओवर उन्होंने खर्च किए हैं। आईपीएल नीलामी 2023 के दौरान बेंगलुरु फ्रेंचाइजी द्वारा सिराज को 7 करोड रुपए की भारी कीमत में खरीदा गया था। एक रिपोर्ट के अनुसार मोहम्मद सिराज आईपीएल से लगभग 27 करोड़ रुपए कमा चुके हैं। इसके साथ साथ मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई की तरफ से एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर सैलरी और विज्ञापन के पैसे भी दिए जाते हैं।

Read Also:-Most ducks in IPL : दिनेश कार्तिक के नाम आईपीएल का यह शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ दर्ज, लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल