मोहम्मद कैफ ने MS Dhoni को नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान ठहराया इस खिलाड़ी को

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान MS Dhoni ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान ऐसी कई उपलब्धियां हासिल की है, जिसके चर्चे आज भी लोग करते नहीं थकते हैं। धोनी भारत के एकमात्र ऐसे कप्तान कहलाते हैं, जिन्होंने भारत को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में चैंपियन बनाया है। जब भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ से सर्वश्रेष्ठ कप्तान को लेकर सवाल किए गए, तो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया सर्वश्रेष्ठ कप्तान

इस खिलाड़ी को ठहराया सर्वश्रेष्ठ कप्तान

साल 2000 से लेकर 2006 तक मोहम्मद कैफ भारतीय टीम के लिए खेलें उस समय अधिकतर मौकों पर भारतीय टीम की कप्तानी सौरव गांगुली करते नजर आते थे इसी के चलते मोहम्मद कैफ ने महेंद्र सिंह धोनी को नहीं बल्कि सौरव गांगुली को भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है।

उन्होंने बताया कि,

“गांगुली ने एक बार कहा था कि मैदान पर जाओ और अपना बेस्ट शॉट खेलो और बाकी सब कुछ मैं देख लूंगा. यह ऐसा था जो कोई भी युवा खिलाड़ी अपने कप्तान से चाहता है जो उसका उत्साह बढ़ाया.”

गांगुली की कप्तानी में भारत का दबदबा बरकरार

मोहम्मद कैफ ने सौरभ गांगुली से जुड़े हुए एक पुराने किस्से को शेयर करते हुए बताया कि,

“उन्होंने मुझसे कहा था कि मैदान पर जाकर अपने बेस्ट शॉट खेलो और मैं यहां तुम्हें बैक करने के लिए या सपोर्ट करने के लिए पूरी तरह से खड़ा हूं. अगर आपके जीवन में सौरव गांगुली जैसा कप्तान हो तो आपका आत्मविश्वास पूरी तरह से बढ़ जाता है.”

जानकारी के लिए बता दें कि जिस समय भारतीय टीम का कप्तान सौरव गांगुली को बनाया गया था, उस समय बेहद बुरा समय चल रहा था। क्योंकि फिक्सिंग के चलते मोहम्मद अजहरूद्दीन और अजय जडेजा पर आजीवन बैन लगा दिया गया था, जिसके चलते टीम पर भी काफी दबाव था, लेकिन सौरव गांगुली ने इस परिस्थिति को देखते हुए एक नई टीम का निर्माण किया और चैंपियन के रूप में उसे पूरी दुनिया में फेमस कर दिया।

Read Also:-Team India : कमाई के मामले में BCCI निकली कहीं आगे, तोड़ दिए कई रिकॉर्ड्स, कीमत जान चौंक उठेंगे आप