MI VS UP : कहीं मौसम न बिगाड़ दें मैच का पूरा मजा, जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज
MI VS UP : कहीं मौसम न बिगाड़ दें मैच का पूरा मजा, जानिए कैसा होगा पिच का मिजाज

MI VS UP:  महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है। अब एलिमिनेटर मुकाबले में 24 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम यूपी के बीच भिड़ंत होगी वह इस मैच में दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक दूसरे का आमना सामना करेंगे। एक तरफ मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कार के हाथों में है तो वहीं दूसरी तरफ यूपी की कमान एलिसा हिली संभालते ही नजर आएंगी। क्या होगा पिच और मौसम का मिजाज आइए जानते हैं ।

Read More : GG VS MI : विमंस प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश करके बेहद खुश हुई मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर, महिला खिलाड़ियों को दिया जीत का श्रेय

पिच रिपोर्ट

तेज गेंदबाजों को यहां पर काफी मदद मिलने वाली है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 150 रन बना लेती है। दूसरी टीम पर दबाव बन सकता है पिच में काफी उछाल है लेकिन अगर बल्लेबाज भी टीम शुरुआती छह विकेट बचा ले तो गेंदबाज टीम पर भारी पड़ सकती है यहां का आउटफील्ड भी तेज होगा तेज गेंदबाज लय से भटके तो खूब रन लुटा सकते हैं।

वेदर रिपोर्ट

डीवाई पाटिल स्टेडियम के मौसम के बारे में करें तो 10 मार्च को गर्मी रहने वाली है। तापमान 26 डिग्री से 37 डिग्री तक रहने वाला है मैच में बारिश होने की संभावना दूर-दूर तकpp नहीं है। इसका मतलब है कि विमिंस प्रीमियर लीग के तीसरे मुकाबले में किसी भी प्रकार की कोई भी रुकावट नहीं आएगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: यास्तिका भाटिया, हेले मैथ्यूज, नट साइवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, हुमायरा काजी, सायका इशाक, जिंतिमनी कलिता

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सहरवत, सिमरन शेख, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, एक्लेस्टोन, सरवानी, पार्शवी चोपड़ा, यशश्री।

Read More : IND W vs AUS W : “मुझे भारतीय मैदान काफी रास आते हैं ” T20 सीरीज से पहले कप्तान एलिसा हीली का बयान