MI VS GT : "अगर हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होती है उस लक्ष्य को...... गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए रोहित, बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार
MI VS GT : "अगर हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होती है उस लक्ष्य को...... गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए रोहित, बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार

MI VS PBKS : आईपीएल 2023 में आज का 31 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच में देखने को मिला। बता दें कि यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड बाड़मेर स्टेडियम में खेला गया । इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए जिसके बाद मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की टीम स्कोर का पीछा करने में नाकमयाब रहीं और पंजाब को इस मैच में जीत हासिल हुई.

Read More : SRH vs MI : हैदराबाद के इस स्टेडियम में खेला जायेगा आईपीएल का अगला मुकाबला, जानिए किस ऐप पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग

हार के बाद रोहित का बड़ा बयान

(उनकी डेथ बॉलिंग पर) हां, थोड़ी निराशा हुई, हमने फील्डिंग में कुछ गलतियां कीं, हम इस पर ज्यादा गौर नहीं करेंगे। बस अपने सिर को ऊंचा रखें, यह काफी समान था-स्टीवंस, हमने तीन जीते और तीन हारे, टूर्नामेंट में काफी समय बचा है। हम नीचे नहीं देख सकते और चीजों के बारे में चिंता करना शुरू कर देते हैं। हां हम आज शीर्ष पर नहीं आए।

हमने कुछ गलतियां कीं लेकिन कुछ पीछे जाकर इस पर गौर करना होगा। (ऑन स्काई एंड ग्रीन) उन दोनों खिलाड़ियों ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे काफी खुश हूं और उन्होंने हमें अंत तक खेल में बनाए रखा। अर्शदीप ने आखिरी कुछ ओवरों में जिस तरह से गेंदबाजी की, उसका श्रेय जाता है।

पंजाब से हारी मुंबई इंडियंस

215 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान पर उतरी मुंबई टीम की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। टीम के सलामी बल्लेबाज ने 44 रन बनाने में कामयाब हुए तो वही चांद के शहर 1 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए कैमरून गिरी ने 67 रनों की पारी खेली वहीं सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज कमाल का प्रदर्शन दिखाता हुआ दिखाई दिया बता दें कि सूर्या ने 57 रन बनाने का काम किया जबकि टीम के लिए टीम डेविड ने 25 बात अगर गेंदबाजी की करें तो अर्शदीप ने 4  विकेट नाथन ने 1 लियाम ने भी एक विकेट लिया।

Read More : CSK VS MI : “मुझे टेस्ट मैच खेलना है”, आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर भावुक हुए अजिंक्य रहाणे, भारतीय टीम ने वापसी पर कही बड़ी बात