MI vs LSG : क्रुणाल पांड्या ने अपनी चोट पर दिया बड़ा अपडेट, ‘मेरी मांसपेशियों में खिंचाव था, काफी दिक्कत हो रही थी’
By Sangeeta Tiwari On May 17th, 2023

MI vs LSG : आईपीएल 2023 में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसने मुंबई को 5 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। वही लखनऊ की इस मुकाबले में जीतने के बाद प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मैच के दौरान टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों काफी बेहतरीन रही, लेकिन इस बीच टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या काफी परेशान नजर आए, उनकी चोट के कारण टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ चुकी है।
चोट पर क्रुणाल पांड्या ने किया खुलासा
मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्रुणाल पांड्या 49 रनों की पारी खेलते नजर आए। बल्लेबाजी के दौरान उन्हें अधिकतर समय असहज ही पाया गया। इसके साथ उन्हें दौड़ने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते वह अपना अर्धशतक भी पूरा नहीं कर सके।
क्रुणाल पांड्या जैसे ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतरे, उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्रुणाल पांड्या फील्डिंग के समय कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी परेशानी का कारण बताते हुए कहा कि,‘मुझे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, मेरी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।”
मैं एक टीम प्लेयर हूं
वही क्रुणाल पांड्या ने इस मैच की समाप्ति के बाद यह भी कहा कि “वह हमेशा से ही एक टीम प्लेयर रहे हैं। उनके लिए टीम का काम किसी और चीज से अधिक मायने नहीं रखता। मैं टीम के लिए कुछ भी बलिदान करने को तैयार हूं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ हमें जो परिणाम मिले हैं वह काफी बेहतर हैं और बेहद खुश करने वाले हैं।”
उन्होंने आगे मोहसिन खान की तारीफ करते हुए बताया, कि “मोहसिन खान का दिल बहुत बड़ा है। उन्होंने सर्जरी कराई और जिस तरह से सर्जरी कराने के बाद वह आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं, कहा जा सकता है कि उनके लिए आसमान ही सीमित है। आखिरी ओवर में वह 11 रन बचाने में कामयाब रहे।”