MI VS GT : "अगर हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होती है उस लक्ष्य को...... गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए रोहित, बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार
MI VS GT : "अगर हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होती है उस लक्ष्य को...... गुजरात से मिली हार के बाद तिलमिलाए रोहित, बल्लेबाजों को बताया हार का जिम्मेदार

MI VS GT : आईपीएल का 35 वां मुकाबला आज गुजरात और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया। मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो वही गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने निर्धारित ओवर खेलते हुए 6 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके बाद मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम को हासिल करने में नाकाम रही और गुजरात में मुकाबले में जीत को अपने नाम किया।

Read More : SRH VS MI : मुंबई इंडियंस से मिली करारी शिकस्त नहीं हुई एडेन मार्करम से बर्दाश्त, सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को ठहराया शर्मनाक हार का जिम्मेदार

हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

“यह थोड़ा निराशाजनक है, हमारा खेल पर नियंत्रण था और आखिरी कुछ ओवरों में कुछ रन भी गए। हर टीम की अलग-अलग ताकत होती है, हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी लाइन अप होती है और हम उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को बैक करते हैं, आज हमारा आज नहीं था।

कुछ ओस थी और हमें थोड़ी गहराई में बल्लेबाजी करने के लिए किसी की जरूरत थी। हम पिछले गेम में 215 रनों का पीछा करते हुए काफी करीब आ गए थे लेकिन आज हमने बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं की और 200+ का पीछा करते समय यह सही बात नहीं है। यहां तक ​​कि आखिरी 7 ओवरों में हमारे पास मध्यक्रम में ज्यादा बल्लेबाज नहीं थे।”

गुजरात से हारी मुंबई इंडियन

208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत काफी ज्यादा खराब थी। टीम के कप्तान यानी कि रोहित शर्मा 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे तो वह ईशान किशन 13 रन बनाकर आउट हो गए /टीम के लिए कैमरून ने 33 रनों की पारी खेली वही तिलक वर्मा ने 2 रन सूर्यकुमार यादव ने 23 रन वहीं मुंबई के लिए टीम डेविड अपना खाता भी नहीं खोल पाए। टीम के लिए निहाल वाधवा 40 चावला ने 18  रन बनाने का काम किया अर्जुन तेंदुलकर ने 13  रन जैसन ने 3 रन बनाएं। वहीं अगर बाद गुजरात की तरफ से गेंदबाजों की करें तो हार्दिक पांड्या को एक विकेट राशिद खान को दो विकेट नूर अहमद ने सबसे ज्यादा यानी कि 3 विकेट लेने का काम किया है।

Read More : PBKS VS MI : मुंबई के इस होम ग्राउंड पर होगी पंजाब के साथ कड़ी टक्कर, इस चैनल पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग