MI VS DC : "मेरी गेंदबाजी बेहतर होती जाती है... ", Marizanne Kapp को मिला MOM का ख़िताब
MI VS DC : "मेरी गेंदबाजी बेहतर होती जाती है... ", Marizanne Kapp को मिला MOM का ख़िताब

MI VS DC : 20 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग का 18वां मुकाबला खेला गया। जहां मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में भिड़ंत हुई दिल्ली की कमान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 109 रन बनाए इस को दिल्ली ने बहुत ही आसानी से हासिल कर लिया।

Read More : क्रिकेट: कोहली नहीं, ये बल्लेबाज तोड़ सकता है तेंदुलकर के शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज के आगे थर-थर कांपते है गेंदबाज

Marizanne Kapp को मिला MOM का ख़िताब

“सच कहूं तो पूरा बॉलिंग ग्रुप इस अवॉर्ड का हकदार है। सभी ने आज अच्छी गेंदबाजी की। इस विकेट पर, जब भी हम टॉस जीतते हैं तो मैं पहले गेंदबाजी करना चाहती हूं क्योंकि गेंद काफी कुछ करती है। जीत और प्रदर्शन से खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं जितना अधिक खेलता हूं,”

“उतना ही मैं विकेट को पढ़ता हूं और मेरी गेंदबाजी बेहतर होती जाती है। यह टीम जो कैच ले रही है वह लाजवाब है। मुझे इस तरह का प्रदर्शन देखे कुछ समय हो गया है, और टीम वास्तव में कड़ी मेहनत और अच्छी तरह से एक साथ काम कर रही है।”

मैच का हाल

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके मुंबई इंडियंस को कम स्कोर पर ही रोक दिया। मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन ही बना पाए बता दें कि टीम के लिए पूजा ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली। वहीं टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर महज 23 रन इस्सी ने 23 रन अमनजोत कौर ने 19 रन बनाने का काम किया।

बता दें कि अमेलिया केर ने आठ हिली मैथ्यूज ने पाछी आशिका भाटिया ने एक रन बनाया वही टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ी नताली सिवर अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब साबित हुई। दिल्ली के लिए मेरी जान कैफ ने कातिलाना गेंदबाजी की उन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर दो विकेट गिरा दिए वहीं शिखा पांडे और जेस जोनासेन को भी दो-दो सफलता मिली वहीं अरुंधति ने 1 विकेट अपने नाम किया।

110 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत काफी अच्छी हुई टीम के लिए शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली थी तो वहीं टीम के कप्तान मेग लैनिंग ने 32 रन एलिस पेरी ने 38  रनों के योगदान टीम के लिए दिया।

Read More : “पहले ईशांत ने दी थी गाली फिर उसको भी मैंने दी गाली , तब कप्तान धोनी आएं और फिर…” पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोली मैदान पर लड़ाई की पोल