“वो बहुत खतरनाक खिलाड़ी है”, लखनऊ के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के फैन हुए सैम करन, पढ़े तारीफों के कसीदें
LSG VS PBKS : “वो बहुत खतरनाक खिलाड़ी है”, लखनऊ के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के फैन हुए सैम करन, पढ़े तारीफों के कसीदें

LSG VS PBKS : आईपीएल 2023 का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब के बीच में खेला जाएगा। यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई के स्टेडियम मैं खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन चोट के चलते मैदान में नहीं उतरे थे उनके स्थान पर सेम कुरेन को कप्तान बनाया गया था।

जहां उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया तो उन्हीं पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य रखा। जिसे पंजाब की टीम ने बहुत ही आसानी से हासिल कर जीत को अपने नाम किया।

Read More : LSG VS DC : लखनऊ के आगे ढेर हुई दिल्ली के कप्तान वॉर्नर ने अपने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, लखनऊ के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ

जीत के बाद कप्तान सेम कुरेन का बड़ा बयान

“अद्भुत जीत। मुझे लगा कि हमारे स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की। केजी जो करता है वह करता है। थोड़ी ओस भी आई लेकिन विकेट गेंदबाजों के लिए थोड़ा मददगार साबित हो रहा था। सिकंदर रजा ने जिस तरह से खेला वह शानदार था। और जिस तरह से शाहरुख ने इसे खत्म किया, वही करने के लिए वह हमारी टीम में हैं।

हमारी तरफ से उनकी भूमिका स्पष्ट रही है। खिलाड़ी जो पहली गेंद से छक्के मार सकते हैं वे खतरनाक होते हैं। आप जमीन से जमीन पर जाते हैं – विभिन्न आयामों के साथ – विभिन्न गेमप्लान के साथ आना पड़ता है। हमारे पास कई विकल्प हैं जो एक कप्तान के रूप में होना अच्छा है। मैंने इसे पहले कभी नहीं किया है। उम्मीद है कि शिखर जल्द फिट होंगे।”

पंजाब ने जीता मुकाबला

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी। टीम के सलामी बल्लेबाज अपना खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे तो वही टीम के लिए प्रभसिमरन 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे टीम के लिए मैथिली शार्ट ने 34 रनों की पारी खेली तो वही हरप्रीत सिंह भाटिया 22 रन बनाने में कामयाब हुए बता दें कि टीम के लिए कप्तान की भूमिका निभाने वाले सेम भी 6 गेंदों पर 6 रन बना पाए टीम के लिए जितेश शर्मा 2 रन तो वही शाहरुख खान ।। रन और सिकंदर रजा ने 57  रन बनाने का काम किया।

Read More : SRH VS PBKS : पंजाब को धूल चाटने के बाद हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम ने कहा, दर्शकों के साथ से मिली यह स्पेशल जीत हमेशा याद रहेगी