LLC: ट्विटर पर छिड़ी दो दिग्गजों के बीज में जंग, इरफान पठान ने उड़ाया मोहम्मद कैफ के बॉलिंग का मजाक
LLC: ट्विटर पर छिड़ी दो दिग्गजों के बीज में जंग, खिलाड़ियों ने उठाया बॉलिंग का मजाक

भारत के अलावा अन्य देशों के रिटायर्ड क्रिकेटर इस समय लीजेंड लीग खेल रहे हैं। इसमें दिग्गज सचिन तेंदुलकर,ऑयन मॉर्गन, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल है इस बीच मोहम्मद कैफ ने अपना एक वीडियो शेयर किया। जो इसी लीग में इंडिया महाराजा टीम का एक हिस्सा है। हालांकि वीडियो में वह विकेट लेते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी गेंद पर परविंदर अवाना शानदार तरीके से कैच भी लेते हैं।

Read More : VIDEO: विदेशी क्रिकेटर्स ने भारत को दी आजादी के 75वें वर्ष पर बधाई, वीडियो शेयर कर शुरू किया नमस्ते इंडिया का नया ट्रैंड

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

हालांकि मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड जॉइंट के खिलाफ मुकाबले का एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह थिसारा परेरा को पवेलियन का रास्ता दिखाते हैं। हालांकि परविंदर अवाना बेहतरीन अंदाज में कैच लेते हैं और कैफ के खाते में यह विकेट लिख जाता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए क्या अपने खास कैप्शन दिया उन्होंने देखा ध्यान दीजिए कप्तान के ड्रिफ्ट, गेंद की फ्लाइट और टर्न प्लीज देखिए. दादा,आपको लगता है आपने ट्रिक खो दी.?’

पठान ने किया जोरदार कमेंट

इस वीडियो पर इरफान पठान ने कमेंट करते हुए लिखा है कि आप की गेंदबाजी का मजाक उड़ाने के लिए माफी। खास बात यह है कि इरफ़ान और कैफ एक ही टीम का हिस्सा हैं। इससे साफ है कि मैदान पर पठान ने कुछ और ही कहा हो। लेकिन कैफ हालांकि बोलने से पीछे नहीं हटते और पूछते हैं बोला क्या जरा सुन नहीं पाया उठाने मुकाबले में 9 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर 20 रनों पर नाबाद रहे।

इंडिया महाराज के नाम दर्ज हुई शानदार जीत

दरअसल वर्ल्ड जॉइंट के खिलाफ इंडिया महाराजा टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज कराया है। वर्ल्ड जॉइंट ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए थे। जिसके बाद इंडिया टीम के पंकज सिंह ने पांच विकेट अपने नाम किए हालांकि कप्तान हरभजन सिंह जोगिंदर शर्मा और मोहम्मद कैफ को एक-एक विकेट मिला था इंडिया महाराजा ने 8.14 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को बेहद आसानी से प्राप्त कर लिया।

Read More : जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकता है ये क्रिकेटर, रोहित शर्मा ने साफ़ किया इस खिलाड़ी का पत्ता