Lanka Premier League: मैदान में खून से लहू-लुहान हुआ ये खिलाड़ी, टूटे 4 दांत लगे 30 टांके
Lanka Premier League: मैदान में खून से लहू-लुहान हुआ ये खिलाड़ी, टूटे 4 दांत लगे 30 टांके

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ी हादसे का शिकार हो जाते हैं। कई बार इन खिलाड़ियों को हल्की-फुलकी चोट लगती है। जिसके बाद यह फिर से खड़े होकर तैयार हो जाते हैं तो कई बार मैदान पर गंभीर हादसे भी देखे जाते हैं। एक ऐसा ही हादसा श्रीलंका में समय चल रहे श्रीलंका प्रीमियर लीग के दौरान देखा गया। जहां कैंडी फैलकॉन्स और गॉल ग्लैडिएटर्स के बीच हुए मैच के दौरान श्रीलंका के ऑलराउंडर खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने बुरी तरीके से घायल हो गए और वही मैदान पर वह खून से लथपथ दिखाई दिए।

Read More : क्रिकेट के इतिहास का बड़ा दिन है 6 दिसंबर, एक ही दिन हुआ इन 11 दिग्गजों का जन्म

मुंह से निकली खून की धार

दरअसल बुधवार को श्रीलंका प्रीमियर लीग 2022 के दौरान बुधवार को कैंडी फैलकॉन्स और गॉल ग्लैडिएटर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। इस दौरान ग्लैडिएटर्स टीम की बैटिंग के समय कार्लोस ब्रेथवेट के चौथे ओवर की पहली गेंद पर फर्नांडो ने कवर के ऊपर से हवाई शॉट खेलने की कोशिश की जिसको लपकने के लिए चमिका ने दौड़ लगाई।

हालांकि उन्होंने ये कैच तो ले लिया। लेकिन गेंद उनके मुंह पर जा लगी जिसकी वजह से उनके 4 दांत टूट गए और उनका पूरा मुंह खून से लथपथ हो गया इसके बाद मैदान पर ही उनके मुंह से खून की धारा बहने लगी वायरल हो रहा है।

खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर डाली भावुक पोस्ट

26 साल के श्रीलंकाई तेज गेंदबाज चमिका इस हादसे के बाद इंस्टाग्राम पर खुद की एक सेल्फी को शेयर किया और इस स्टोरी के जरिए बताया कि 4 दांत टूटे हैं 30 टांके लगे हैं और मैं अभी भी थोड़ा मुस्कुरा सकता हूं। इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा-

“मैं दिल से उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने कल रात के मैच में दुर्घटना के बाद मेरी देखभाल करने की पूरी कोशिश की। टीम के डॉक्टर, असीरी अस्पताल गाले के डॉक्टर और नर्स, एंबुलेंस ड्राइवर, जो मुझे कम समय में वहां ले गए, वह कर्मचारी जिसने मैदान से मेरे दांत लाए, मेरी टीम और हर कोई जिसने मेरे लिए प्रार्थना की और शुभकामनाएं दीं। उनका मैं धन्यवाद करना चाहता हूं।”

ऐसा रहा मैच का हाल

हालांकि बाद अगर मुकाबले की करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गॉल ग्लैडिएटर्स टीम ने 8 विकेट पर 121 रनों का लक्ष्य टीम को दिया तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी कैंडी फैलकॉन्स टीम ने 15 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 124 रन बना दिए और मुकाबले को अपने नाम किया वहीं इस मुकाबले में जीत के हीरो रहे कार्लोस ब्रैथवेट ने 4 ओवर में 14 रनों के नुकसान पर एक के बाद एक चार विकेट अपने नाम किए। जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।

Read More : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में 5वीं बार हुआ ऐसा कारनामा, दोहरा शतक लगाकर सुर्खियां बने स्टीव स्मिथ