नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुआ केएल राहुल का बल्ला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

T20 वर्ल्ड कप के सफर में टीम इंडिया की शुरुआत काफी ज्यादा बेहतरीन रही है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर अपने अगले पड़ाव की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं जहां टीम का मैच नीदरलैंड के साथ होने वाला है। आपको बता दें कि टीम इंडिया के पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद सेमीफाइनल बनने की राह काफी ज्यादा आसान हो गई है।

इस बीच टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जहां अपने खराब प्रदर्शन की वजह से समय आलोचकों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। तो वहीं इस बीच उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अपना बल्ला ठीक करते हुए नजर आ रहे हैं। हालाकिं जानकारी के लिए आपको बता दें कि उनके बल्ले का वीडियो बीसीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

Read More : IND vs PAK : महामुकाबले के लिए मेलबर्न सिटी पहुंची टीम इंडिया, सोशल मीडिया पर सामने आई खास तस्वीर

केएल राहुल का बल्ला हुआ घायल

जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच के दौरान केएल राहुल का बल्ला बुरी तरीके से चोटिल हो गया था। राहुल ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में अपने बल्ले की मरम्मत करवाने के लिए उसको भेजा है।

इसका वीडियो बीबीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है और इस वीडियो में दिखाया जा रहा है कि एक बल्ले को ठीक करने के लिए किस किस तरीके से मरम्मत करनी पड़ती है।

अपने बल्ले को ठीक कराने के लिए केएल राहुल कर रहे हैं मेहनत

बीबीसी की खबर के मुताबिक केएल राहुल ने अपने बल्ले की मरम्मत के लिए सिडनी के स्टोर मैनेजर से बात भी की है। हालांकि इनके बातचीत काफी देर तक चली जिसके बाद यह वीडियो सामने आया है आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल एक बार फिर से फ्लॉप साबित हुए ।

जहां यह खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ महज चार रन बनाकर वापस पवेलियन पहुंच गए तो वही एशिया कप में भी इस खिलाड़ी ने कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया।

Read More : दीपक चाहर हुए चोटिल, शाहबाज अहमद कर सकते है टीम इंडिया के खिलाफ अपना डेब्यू, दूसरे वनडे में कुछ ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन