KKR vs RR : नीतीश राणा ने यशस्वी जायसवाल की करी तारीफ, खुद क्यों किया पहला ओवर, जानिए वजह

KKR vs RR : आईपीएल 2023 का 56 वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया, जहां यशस्वी जयसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को उसके घर पर ही पठखनी दी। मैदान पर आते ही यशस्वी जयसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर 13 गेंदो में आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ी।

नीतीश राणा ने किया पहला ओवर

यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का परिचय देते हुए धुआंधार बल्लेबाजी की। वह मात्र 2 रनों से शतक तक नहीं पहुंच सके, लेकिन 47 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के जड़ते‌ हुए 98 रन बनाने में कामयाब रहे। अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के चलते उन्होंने ना सिर्फ 13.1 ओवर में टीम को जीत दिलाई, बल्कि टीम का NRR भी काफी बेहतर कर दिया।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 48 रन बनाए। इस मैच के दौरान कप्तान नीतीश राणा द्वारा एक बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया गया। नितीश राणा खुद पहला ओवर डालने के लिए आए जिसके चलते यशस्वी जायसवाल के खिलाफ उन्होंने 26 रन लुटा दिए, जो कि आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे महंगा फर्स्ट ओवर रहा है। मैच के बाद कप्तान नीतीश राणा ने इसका कारण बताया।

यशस्वी जयसवाल की तारीफ है आवश्यक

करारी शिकस्त झेलने के बाद केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने बताया कि हर क्रिकेटर की लाइफ में एक ना एक दिन ऐसा अवश्य आता है, जब वह जो करना चाहता है वह हो जाता है। आज उन्होंने कहा कि यशस्वी जायसवाल की तारीफ करना बेहद आवश्यक है। आज उनका दिन था। राणा ने आगे बताया कि टॉस के दौरान ही मैंने कह दिया था, कि यह विकेट 170 – ‌180 का था। हमसे बल्लेबाजी के दौरान ऐसी कुछ गलतियां हुई है, जिसका खामियाजा हमें 2 पॉइंट खोकर चुकाना पड़ा।

पार्ट टाइम बॉलर पहुंचा सकता है सफलता तक

मैच के दौरान नीतीश राणा ने पहला ओवर स्वयं डाला, जिस पर कई सवाल उठ रहे है। उठ रहे सवालों पर नीतीश राणा ने बताया कि मैंने सोचा था कि इस टूर्नामेंट के दौरान जायसवाल लगातार काफी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं‌, यदि पार्ट टाइम गेंदबाज उसे थोड़ा सरप्राइज करें तो शायद सफलता मिल भी सकती थी। हालांकि नीतीश राणा ने अपने आपको पार्ट टाइम गेंदबाज कहलाना पसंद नहीं किया। उन्होंने यह भी बताया दुनिया मेरे बारे में कुछ भी बयां कर सकती है, लेकिन इस बात से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन जहां तक मैं महसूस करता हूं, कि आज उसका ही दिन था इसलिए पहली ही गेंद से उसने शुरुआत की।

Read Also:-IPL 2023, CSK vs DC : डेविड वॉर्नर ने बताया हार का बड़ा कारण, इस खिलाड़ी पर भड़क उठे कप्तान