KKR vs LSG : रिंकू सिंह ने नवीन उल हक की अटका दी सांसे, 110 मीटर छक्का जड़ मचाया कोहराम, वायरल वीडियो

KKR vs LSG : आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 20 मई शनिवार को ईडन गार्डंस में एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें लखनऊ ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 1 रन से शिकस्त देते हुए आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस खेले गए मुकाबले के दौरान लखनऊ द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य दिया गया, लेकिन धाकड़ खिलाड़ी रिंकू सिंह की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बावजूद वह लक्ष्य तक पहुंचने में नाकाम रही।

बहुत जल्द ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह भारतीय टीम की जर्सी में खेलते नजर आएंगे ।इस हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का सफर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन अब रिंकू सिंह का नाम टीम इंडिया में सबसे ऊपर लिया जाएगा। अपने घरेलू मैदान कोलकाता में रिंकू सिंह ने एक बार फिर से आक्रमक पारी खेल अपनी प्रतिभा को चारों तरफ बिखेरा। 1 रन से शिकस्त के बाद भी यह युवा खिलाड़ी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा।

आखिरी दम तक रिंकू सिंह ने किया प्रयास

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके, लगातार एक के बाद एक बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रिंकू सिंह ने आखिरी दम तक अपना प्रयास जारी रखा। उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 33 गेंदों में छह चौके और 4 छक्के जड़ 203.03 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 67 रन बनाए। उन्होंने नवीन उल हक की आखिरी और पारी के 19 ओवर के दौरान चौके और छक्कों की धुआंधार बरसात कर दी, इस ओवर में उन्होंने ताबड़तोड़ प्रदर्शन करते हुए 110 मीटर का बेहतरीन छक्का जड़ते हुए अपनी फिफ्टी बनाई।

19वें ओवर की पांचवी गेंद पर जडा 110 मीटर छक्का

रिंकू सिंह की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी का यह नजारा पांचवीं गेंद पर नजर आया पहले 3 गेंदों पर तो उन्होंने तीन चौके जड़ नवीन उल हक की लाइन को ही बिगाड़ दिया। उसके बाद वह चौथी गेंद पर 2 रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रख ली। नवीन उल हक जो कि कुछ समय पहले तक अराउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे थे, दिशा बदलते हुए ओवर द विकेट गेंद फेंकने लगे।

इसके पश्चात जैसे ही उन्होंने पांचवी गेंद फेंकी, रिंकू सिंह ने घुटने मोड़ते हुए टप्पा पड़ते ही गेंद को जमीन से उठाकर डीप स्क्वायर के ऊपर से 110 मीटर का छक्का जड़ दिया। रिंकू सिंह इस छक्के के साथ मात्र 27 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी करने में कामयाब रहे आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह का यह छक्का छठा सबसे लंबा छक्का था। इस सीजन का सबसे लंबा छक्का फाफ डू प्लेसिस का 115 मीटर लंबा छक्का है।

19वें ओवर में जडे 20 रन

पिछले ओवर के दौरान मात्र 5 रन देकर वापस लौटे नवीन उल हक ओवर के दौरान काफी महंगे खिलाड़ी साबित हुए 19 ओवर में वह 20 रन लुटा बैठे पूरे मैच के दौरान उन्होंने 4 ओवर में 46 रन देकर बिना विकेट रहे।

Read Also:-IPL 2023 : विराट कोहली ने दिखाई अपनी कलाई की ताकत, जडा 103 मीटर लंबा छक्का, फाफ डु प्लेसिस भी रह गए दंग, वायरल वीडियो