IPL 2023 : विराट कोहली ने दिखाई अपनी कलाई की ताकत, जडा 103 मीटर लंबा छक्का, फाफ डु प्लेसिस भी रह गए दंग, वायरल वीडियो
By Sangeeta Tiwari On May 21st, 2023

IPL 2023 : आईपीएल 2023 के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच गुरुवार 18 मई को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया, जिसमें आरसीबी हैदराबाद को 8 विकेट से हराने में कामयाब रही। भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का इस मैच के दौरान एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, जी हां 63 गेंदों में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर इस दौरान अपना शतक पूरा कर लिया और इसी के साथ अपनी इस पारी में 4 गगनचुंबी छक्के जड़ सभी को अपना दीवाना बना लिया। विराट कोहली के जड़े इन छक्कों में 1 छक्का 103 मीटर लंबा था, जिसे देखने के बाद फाफ डु प्लेसिस भी आश्चर्यचकित हो उठे।
कोहली ने ऐसे लगाया यह विशाल छक्का
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करने उतरे भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली खेल की शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। इस पारी में नवंबर में हैदराबाद के गेंदबाज नितेश रेड्डी गेंदबाजी करने के लिए उतरे, लेकिन विराट कोहली ने उनकी पहली ही गेंद पर वार करने का विचार किया, जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ताबड़तोड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने पहली ही गेंद पर लेग साइड में जोर से बल्ला घुमाते हुए छक्का जड़ दिया और गेंद को सीधा डीप मिडविकेट के ऊपर से बाउंड्री के पार पहुंचा दिया
उसके बाद जब इस छक्के की दूरी तय की गई तो यह छक्का 103 मीटर लंबा था, जिसे देखने के बाद सब आश्चर्यचकित हो गए और विराट के छक्के के मुरीद बन गए। विराट कोहली के इस छक्के को देखने के बाद फॉफ डुप्लेसिस भी दंग रह गए और विराट के पास जाकर उनकी तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक सके। फॉफ डु प्लेसिस का यह रिएक्शन चारों तरफ तेजी के साथ वायरल हो रहा है। विराट के छक्के पर एलन मस्क ने भी कमेंट करते हुए लिखा है कि “डिफाइन ब्यूटी’।
The Beauty (& the Beast) of #TATAIPL 😎#SRHvRCB #IPLonJioCinema #Kohli https://t.co/qfCZLvS2f6 pic.twitter.com/Ju0rBsfEIA
— JioCinema (@JioCinema) May 18, 2023
कैसा रहा मैच का लेखा-जोखा
हैदराबाद और आरसीबी के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान हैदराबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 186/5 स्कोर बनाने में कामयाब रही, वही जवाब में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विराट कोहली (100) और फाफ डू प्लेसिस (71) की बेहतरीन पारियों के चलते 19.2 ओवर में 2 विकेट खोकर इस मुकाबले को जीतने में कामयाब रहीं। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन (104) और हैरी ब्रुक (27) रनों के साथ बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम को एक बेहतर स्कोर तक पहुंचाया।
वही जवाब में आरसीबी के दोनों सलामी बल्लेबाज बेहतरीन साझेदारी करते हुए पहले विकेट के लिए कोहली और फाफ डु प्लेसिस द्वारा 172 रन जोड़कर टीम को जीत के शिखर तक पहुंचा दिया।