KKR VS GT : "मुझे नहीं लगता कि नतीजा कुछ अलग होगा...", गुजरात से मिली शिकस्त के बाद गुस्से से बौखलाएं नितीश राणा बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
KKR VS GT : "मुझे नहीं लगता कि नतीजा कुछ अलग होगा...", गुजरात से मिली शिकस्त के बाद गुस्से से बौखलाएं नितीश राणा बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

KKR VS GT : आईपीएल 2023 का 39 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात के बीच में खेला गया। जहां गुजरात में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था वही केकेआर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 180 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे गुजरात की टीम ने बहुत ही आसानी से 3 विकेट के नुकसान पर अपने नाम किया और सीजन में अपनी एक और जीत को दर्ज कराया।

हार के बाद केकेआर के कप्तान का बड़ा बयान

स्कोर पर) मुझे लगता है कि हम 20-25 रन कम थे। अगर हम बड़ी टीमों के खिलाफ कैच छोड़ते रहे तो मुझे नहीं लगता कि नतीजा कुछ अलग होगा। गुरबाज और रसेल के अलावा कोई नहीं जा रहा था। पर्याप्त साझेदारियां नहीं थीं और अगर हमने 40-50 रनों की साझेदारी की होती तो स्कोर और अधिक हो सकता था। बीच के ओवरों में हमने उन्हें शांत रखा लेकिन ऐसी टीमों के खिलाफ अगर आप मौके नहीं भुनाएंगे

तो आप हार जाएंगे। अगर हम तीनों विभागों में अच्छा करेंगे, तभी हमारे पास मौका होगा। जब तक हम ऐसा नहीं करेंगे, परिणाम हमारे पक्ष में नहीं होगा। मुझे लगता है कि छोटे पल बड़े पलों से ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं। अगर आप ये छोटे-छोटे काम अच्छे से करते हैं, जैसे कैच लेना और अच्छी फील्डिंग करना, तो जीत के चांस ज्यादा होते हैं।

गुजरात से हारी केकेआर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कोलकाता की टीम की शुरुआत काफी अच्छी हुई। जहां टीम के लिए एन जगदीश ने 15 गेंदों पर 19 रन तो वही गुरबाज ने 39 गेंदों पर शानदार 81 रनों की पारी खेली टीम के लिए ठाकुर ने शून्य तो वही अय्यर ने 11 रन बनाएं। हालांकि टीम के कप्तान ने 4 रन तो वही रिंकू सिंह ने 19 रनों का योगदान दिया।

कोलकाता के लिए आंध्र रसेल ने 34 रनों की पारी खेली वहीं अगर बाद गुजरात की तरफ से गेंदबाजों की करें तो मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा यानी कि 3 विकेट चटकाए वहीं लिटिल ने दो और नूर अहमद ने दो विकेट लेने का काम किया।

Read More : CSK और LSG को आईपीएल 2023 से पहले लगा झटका, दो खिलाड़ियों के पर मंडराया खतरा