KKR VS GT : "मुझे नहीं लगता कि नतीजा कुछ अलग होगा...", गुजरात से मिली शिकस्त के बाद गुस्से से बौखलाएं नितीश राणा बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा
KKR VS GT : "मुझे नहीं लगता कि नतीजा कुछ अलग होगा...", गुजरात से मिली शिकस्त के बाद गुस्से से बौखलाएं नितीश राणा बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

KKR VS DC : आईपीएल का 28 मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैं खेला गया। इस मुकाबले में केकेआर की टीम ने असाधारण का प्रदर्शन करते हुए जहां दिल्ली की टीम को जीतने के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया तो वही कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आया। जिसकी वजह से इस मुकाबले मैं टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान नितीश राणा ने एक बड़ा बयान दिया है क्या कहा है यह बताते हैं उनकी प्रतिक्रिया।

Read More : CSK VS MI : “मुझे टेस्ट मैच खेलना है”, आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर भावुक हुए अजिंक्य रहाणे, भारतीय टीम ने वापसी पर कही बड़ी बात

नितीश राणा ने दिया बड़ा बयान

”हमें पता था कि विकेट बल्लेबाज़ी के लिए मुश्किल थी. हम अधिक रन बनाने को देख भी नहीं रहे थे लेकिन फिर भी हम 15-20 रन पीछे रह गए। मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं, आज मुझे टिक कर बल्लेबाज़ी करना चाहिए था. हमें एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा. हालांकि अगर ऐसे मैचों में भी बढ़िया संघर्ष कर रहे हैं तो आगे हम और बढ़िया भी कर सकते हैं.”

127 रन बनाकर सिमटी केकेआर

टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत ठीक ठीक थी। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 39 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली है तो वहीं लिटन दास ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए टीम के लिए वेंकटेश्वर अपना खाता खोलने में भी ना कामयाब रहे। वहीं टीम के कप्तान टेलर ने 4 रन मनदीप ने 12 रन रिंकू सिंह ने 6 रनों की पारी खेली टीम के लिए सुनील ने 4 रन तो वही आंद्रे रसल ने 38 रनों का योगदान टीम को दिया

वहीं अनुकूल रॉय भी शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वही उमेश यादव ने 3 रन और चक्रवर्ती 1 रन बनाने का काम किया वही बात अगर दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी की करें तो बता दें कि इशांत शर्मा ने 2 विकेट अक्षर पटेल ने दो विकेट कुलदीप यादव ने 2 विकेट तो वही दे दो विकेट लेने में कामयाब हुए वहीं मुकेश कुमार को 1 विकेट हासिल हुआ।

Read More : आईपीएल को लेकर सरफराज खान ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया आईपीएल की उन 4 टीमों का नाम जो प्लेऑफ में बनाएंगी अपनी जगह