KKR VS DC : “हम टाइटल भी जीतेंगे…”, पहली जीत के MOM बने ईशांत शर्मा,ने दिया ये बड़ा बयान कही ये दिल छू लेने वाली बात
By Manika Paliwal On April 21st, 2023

KKR VS DC : आईपीएल का तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच में खेला गया। कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो उनके हित में काफी हद तक फायदेमंद साबित हुआ। जहां केकेआर 126 रन बनाकर ढेर हो गए तो वहीं इसका पूरा तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को जाता है उन्होंने करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए और उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए। उन्हें MOM के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया जिसके बाद उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी रखी
Read More : UP VS DC : फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, जीतकर मेग लैनिंग ने दिया बड़ा बयान, फाइनल में जानें की जताई ख़ुशी
इशांत शर्मा को मिला MOM का ख़िताब
”मैं बस अपने मौके का इंतजार कर रहा था. मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं टीम के लिए मैच जीतना चाहता था. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके पास किस तरह की योजनाएं हैं. समय की बात है जब आप अपनी योजनाओं को एग्जीक्यूट करना चाहते हैं टीम में कोई लकी चार्म नहीं है. हम यहां से हर मैच जीतना चाहेंगे, क्वालीफाई करेंगे और इस टाइटल को भी जीतना चाहते हैं.”
मैच का पूरा हाल
टॉस हारकर मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम की शुरुआत ठीक ठीक थी। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 39 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली है तो वहीं लिटन दास ने 4 गेंदों पर 4 रन बनाए टीम के लिए वेंकटेश्वर अपना खाता खोलने में भी ना कामयाब रहे। वहीं टीम के कप्तान टेलर ने 4 रन मनदीप ने 12 रन रिंकू सिंह ने 6 रनों की पारी खेली टीम के लिए सुनील ने 4 रन तो वही आंद्रे रसल ने 38 रनों का योगदान टीम को दिया
वहीं अनुकूल रॉय भी शून्य पर अपना विकेट गंवा बैठे तो वही उमेश यादव ने 3 रन और चक्रवर्ती 1 रन बनाने का काम किया वही बात अगर दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी की करें तो बता दें कि इशांत शर्मा ने 2 विकेट अक्षर पटेल ने दो विकेट कुलदीप यादव ने 2 विकेट तो वही दे दो विकेट लेने में कामयाब हुए वहीं मुकेश कुमार को 1 विकेट हासिल हुआ।
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी दिल्ली कैपिटल्स को एक अच्छी शुरुआत में नहीं जहां टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 41 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली तो वही पृथ्वी शॉ ने 11 गेंदों पर 13 रन बनाए 2 रन मनीष पांडे लेकिन रन बनाने का काम किया। बता देंगे दिल्ली के लिए अक्षर पटेल 17 रनों की पारी खेली थी तो वहीं ललित यादव ने 4 रनों का योगदान दिया।
Read More : MI VS DC : मुंबई को करारी शिकस्त देकर दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान हुई घमंड में चूर, कह डाली ये बड़ी बात