केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी, ये दिग्गज खिलाड़ी बना नया कप्तान
केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैण्ड टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी, ये दिग्गज खिलाड़ी बना नया कप्तान

दिग्गज बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर के एक बड़ा फैसला लिया है। जिसकी जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार देर रात को सबके साथ साझा की है। हमने जो फैसला लिया है उनके फैंस से बेहद खुश हो सकते हैं। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने यह फैसला पाकिस्तान दौरे के लिए टीम चयन से पहले ही ले लिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर केन विलियमसन ने क्या बड़ा फैसला लिया है।

Read More : बाबर आजम और केन विलियमसन के बीच बड़ी यारियां, एक ही कार में टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुए रवाना

टेस्ट कप्तानी से केन विलियमसन ने दिया इस्तीफा

न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के कप्तान के रूप से इस्तीफा देने का फैसला किया है। इसी के साथ ही उन्होंने बयान देते हुए कहा है कि

टेस्ट क्रिकेट में मुझे हमेशा चैलेंज पसंद रहे. टीम की कप्तानी करते हुए मैंने उनका सामना किया. कप्तानी मिलती है तो अपने साथ मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर दबाव भी लाती है. करियर के जिस पड़ाव पर अभी मैं खड़ा हूं, मुझे लगा कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने का यही सही वक्त है.”

अगले 2 साल में व्हाइट बॉल क्रिकेट के दो वर्ल्ड कप हैं, उन्हें ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट से बात करने पर मैंने ये कदम उठाया है.”

टिम साउदी बने टेस्ट टीम के कप्तान

केन के इस्तीफे के बाद न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी अब टिम साउदी को दे दी गई है दरअसल आपको बता दें हैं कि टिम साउदीको टेस्ट कप्तान घोषित करते हुए कोच गैरी स्टेड ने उसे टीम की मांग बताया और कहा कि

साउदी में काबिलियत है. फैसले लेने की क्षमता है और इसी के चलते वो टेस्ट कप्तानी के लिए फिट हैं.” कीवी कोच ने आगे कहा, ” चूंकि वो एक तेज गेंदबाज हैं तो उनके सोचने का तरीका भी अलग होगा. मुझे उम्मीद है कि उसका असर मैदान पर भी दिखेगा.”

1955 के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट में हुआ कुछ ऐसा

दरअसल न्यूजीलैंड टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले साउदी दूसरे स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं। उनसे पहले साल 1955 में हैरी केव ने पाकिस्तान और भारत के दौरे पर आई टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। वही हैरी केव की तरह साउदी भी पाकिस्तान दौरे से ही फुल फ्लेज तरीके से टेस्ट टीम की कप्तानी संभालते हुए नजर आएंगे . बता दें कि न्यूजीलैंड अगले हफ्ते कराची पहुंच जाएगी और दोनों को यहां पर टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा 3 दिसंबर और टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शुरू होगी .

Read More : अकेले क्रिकेटर ने जिताया मुकाबला, 11 विकेट और 103 रनों के साथ मचाई तबाही