अकेले क्रिकेटर ने जिताया मुकाबला, 11 विकेट और 103 रनों के साथ मचाई तबाही
अकेले क्रिकेटर ने जिताया मुकाबला, 11 विकेट और 103 रनों के साथ मचाई तबाही

क्रिकेट का मैदान एक ऐसा मैदान है। जहां पर हर बड़े टूर्नामेंट में कई सारे रिकॉर्ड बनते हैं तो कई सारे टूट जाते हैं। जहां कुछ बल्लेबाज गेंदबाजों के नाक में दम करते हैं तो वही कुछ गेंदबाज बल्लेबाजों का क्रीज पर टिकना दूबर कर देते हैं। अभी हाल ही में एक ऐसा वाक्या जिम्बाम्बे के घरेलू क्रिकेट में देखने को मिला। जहां पर लोगान कप खेला जा रहा है।

हालांकि इस लीग में टस्कर्स और साउदर्न रॉक्स के बीच मुकाबला हुआ 1 दिसंबर से शुरू हुआ यह टेस्ट 4 दिसंबर को अपने नतीजे पर पहुंचा। जिसमें जिंबाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी ने अपने खतरनाक प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया और अकेले के दम पर मैच ले उड़ा।

Read More : नशे की लत ने बिगाड़ा क्रिकेट का खेल, वेस्टइंडीज के इस धुरंधर विकेटकीपर का अचानक हुआ निधन

सीन विलियम्स का दिखा भौकाल रूप

लोगान कप में यह मुकाबला टस्कर्स और साउदर्न रॉक्स के बीच में खेला गया था। जहां पर विलियम्स टस्कर्स टीम का हिस्सा थे । जहां इस टीम ने फर्स्ट इनिंग खेलते हुए 366 रनों की पारी खेली तो वही विलियम्स ने इस पारी में 99 रनों का योगदान दिया जिसके बाद जवाब में उतरी ।। टीम ने 337 रन बनाए।

दूसरी पारी में 4 रनों के साथ 6 विकेट

दूसरी पारी में विलियम्स की टीम महज 212 रनों पर ही सिमट कर रह गई और यह खिलाड़ी सिर्फ 4 रनों का योगदान टीम को दे पाया तो वहीं इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया विलियमसन ने 47 रन देकर एक के बाद एक सिरे छह बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

103 रन और 11 विकेट से स्टार बनाए खिलाड़ी

सीन विलियम्स ने इस मैच की दोनों ही पारियों को मिलाकर बल्ले से जहां 103 रन बनाए तो वहीं विलियम्स से खिलाड़ी ने 50.1 ओवर में 140 रनों के नुकसान पर 11 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद टीम के स्टार खिलाड़ी बने विलियम्स की टीम ने लोगान कप में अपनी पहली जीत हासिल की है।

Read More : विजय हजारे ट्रॉफी: क्रिकेट फैंस को मिली बुरी खबर, अचानक से हॉस्पिटल में भर्ती हुए ये बल्लेबाज