जय शाह
जय शाह के बयान से लगी पकिस्तान को मिर्ची, वनडे वर्ल्ड कप से पीछे हटने की दे डाली धमकी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह के बयान से काफी ज्यादा मिर्ची लगी है। दरअसल आपको बता दें कि जय शाह ने कहा था कि भारत साल 2023 में होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा। जिसके बाद अब पाकिस्तान की तरफ से इसका पलटवार किया गया है। पाकिस्तान की तरफ से इस बात को कहा गया है कि अगर ऐसा होता है तो अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में भी हम नहीं आएंगे। हालाकिं जय शाह के बयान के बाद अब पकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी ट्विटर पर अपनी बात कही हैं।

टीम इंडिया एशिया कप खेलने नहीं जाएगी पाकिस्तान

दरअसल आपको बता दें कि एशियाई क्रिकेट परिषद के कार्यकारी बोर्ड के फैसले के मुताबिक पाकिस्तान को अगले साल एशिया कप की मेजबानी करनी है। हालांकि जैसा एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने मुंबई में मंगलवार को बीसीसीआई की सालाना बैठक के बाद भारत एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगा इस पर बयान दिया है। हालांकि इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रवि राजा के करीबी सूत्रों का कहना है कि जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान करें और बड़े फैसले लेने को तैयार है। पाकिस्तान भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से भी अपना नाम पीछे खींचने का फैसला कर रहा है।

Read More : बीसीसीआई अधिकारी ने दी जानकारी, चोटिल होकर एनसीए पहुंचे दीपक, शमी के साथ देंगे फिटनेस टेस्ट

शाहिद अफरीदी ने कही ये बात

शाहिद अफरीदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि” जब पिछले 12 महीनों में दोनों ही टीमों के बीच अच्छी दोस्ती वाला व्यवहार देखा जा रहा है। जिसमें 2 देशों के लिए फील गुड फैक्टर भी पैदा हो गया है तो बीसीसीआई के सचिव ने T20 वर्ल्ड कप में पूर्व संध्या पर यह बयान आखिरकार क्यों दिया है। यह भारत में क्रिकेट प्रशासन के अनुभव की कमी को साफ-साफ दर्शाता है।

जय शाह के बयान के बाद बौखलाया पाकिस्तान

जय शाह ने जैसे ही यह बयान दिया वैसे ही पाकिस्तान के खेमे में काफी बौखलाहट देखने को मिली है। आपको बता रहे है कि भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ आप कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलते हैं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध भी इतने ज्यादा खास नहीं है कि वह द्विपक्षीय सीरीज का हिस्सा बन पाए। हालांकि दोनों आईसीसी के टूर्नामेंट में एक दूसरे के सामने होते हैं।

साल 2008 के बाद टीम इंडिया ने नहीं किया पाकिस्तान का दौरा

इसी के साथ में उन्होंने कहा है कि पीसीबी अब एक और बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है. क्योंकि वह यह बात जानती है कि अगर कोई भी बड़ी प्रतियोगिता में पाकिस्तान भारत से भी खेलता तो आईसीसी और एसीसी को काफी नुकसान होता है। ऐसे में भारत अन्य देशों में होने वाली सीरीज में पाकिस्तान के साथ खेलता है लेकिन 2008 के एशिया कप के बाद भारत ने पाकिस्तान का एक भी दौरा नहीं किया है। हालांकि पाकिस्तान की टीम आखिरी बार 2012 में T20 वर्ल्ड कप खेलने भारतीय दौरे पर आई थी

Read More : VIDEO : ‘प्रेशर है तब मत खेलों आईपीएल’, कपिल देव भारतीय खिलाडियों के वर्क लोड पर बोले