IND VS AUS : "अद्भुत लग रहा है। जब आप पांच महीने बाद वापस आते हैं और....",प्लेयर ऑफ़ द मैच बने जडेजा ने दिया बड़ा बयान
बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले जडेजा ने भरी हुंकार, खिलाड़ी का खतरनाक प्रदर्शन देख छूट जाएंगे पसीने

न्यूजीलैंड के साथ T20 सीरीज खेलने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बेहद कम समय बचा है लेकिन टीम इंडिया ने इसके लिए अपनी तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर दी है। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और कुछ को लेकर गए जहां अच्छी खबर मिली थी तो वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी की वापसी हो गई है। दरअसल यह स्टार खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी माहिर हैं और अपनी फील्डिंग से भी खिलाड़ियों के हौसले पस्त करते हैं।

Read More : न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने खेली शतकीय पारी, तोड़ा रिंकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड्स

लंबी चोट के बाद जडेजा की वापसी

दरअसल चोटिल जडेजा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज में शामिल होने से पहले बीसीसीआई ने एक शर्त रखी थी कि जडेजा को इससे पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। यही वजह है कि घरेलू क्रिकेट यानी कि रांची में उन्होंने अपनी फिटनेस को साबित करने के लिए मैदान में उतरे। जडेजा ने अपने घातक प्रदर्शन से एक बात तो साबित कर दी है। कि वह टीम में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार है।

रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल

लंबी चोट से उबरने के बाद आखिरकार टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी जडेजा का कमबैक हो गया है। जडेजा ने रणजी में के मौजूदा सीजन में वापसी की है वह तमिलनाडु के कप्तान के रूप में मैदान पर उतरे। जहां उन्होंने 24 ओवर डाले जडेजा ने पहली नहीं मैं जहां 24 ओवर में 48 रनों के नुकसान पर 1 विकेट चटकाए तो वहीं इस दौरान वह बल्लेबाजी में महज 15 रन ही बना पाए।

लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी वापसी का संकेत देते हुए आधी से ज्यादा टीम को अकेले ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। बता दें कि 26 जनवरी को खेली गई दूसरी पारी में जडेजा ने कहर बरपाते हुए एक के बाद एक 7 विकेट चटकाए और सौराष्ट्र ने तमिलनाडु को सिर्फ 133 रनों पर ही ढेर कर दिया।

एशिया कप के दौरान हुए थे चोटिल

दरअसल जडेजा को सितंबर 2022 में एशिया कप के दौरान घुटने में चोट लगी थी। जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और वह मैदान में उतरे थे हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों में टीम में जगह मिली है तो वही सिलेक्टर्स इस बात को साबित कर दिया था कि कोई इसके लिए अपनी फिटनेस पास करनी होगी जिसको जो पहले जाने बखूबी पास कर लिया है।

Read More : ” हुआ बड़ा खुलासा……. ” सामने आई बुमराह के न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 टीम में मौका न मिलने की बड़ी वजह